चीन एवं विएतनाम में एएमयू शिक्षक ने शोधपत्र किये प्रस्तुत

in #education4 months ago

Md Yasin, Assistant present the paper in China.jpg
अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग में चीनी भाषा के सहायक प्रोफेसर मोहम्मद यासीन ने पेकिंग विश्वविद्यालय, बीजिंग, चीन द्वारा ‘एक सौ साल का अवलोकनः रवींद्रनाथ टैगोर की यात्रा और चीन-भारत सांस्कृतिक संबंधों का विकास’ विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘भारत-चीन (सांस्कृतिक) संबंधों को बेहतर बनाने के लिए टैगोर से सबक सीखना’ विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया।

उन्हें वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में सामाजिक विज्ञान और मानविकी विश्वविद्यालय में भी सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने ‘संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में चीनः घरेलू बहस और विकासात्मक शांति’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अंतर्राष्ट्रीय संबंध संकाय के उप डीन प्रोफेसर गुयेन तांग न्घी ने यासीन का स्वागत किया और व्याख्यान की विषय-वस्तु और प्रासंगिकता की सराहना की।