एएमयू स्नातक छात्राओं का शोध पत्रिका तारीख में शोध लेख प्रकाशित

in #education2 months ago

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेंस कॉलेज की स्नातक छात्राओं और यूनिवर्सिटी डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब की सदस्य आमना आसिम खान और जुनैरा हबीब अल्वी द्वारा सह-लिखित शोध पत्र ‘आस्था का चैराहाः कैसे व्यापारिक हवाओं ने 12वीं सदी के मालाबार में इस्लाम को आकार दिया’ नामक शोध लेख, दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज द्वारा प्रकाशित अकादमिक पत्रिका तारीख में प्रकाशित हुआ है। उनका लेख ‘विनिमय के केंद्र के रूप में महासागरः समुद्री इतिहास का पता लगाना’ विषय पर आधारित है।

शोध पत्र के लेखकों ने बताया कि लेख में भारत में इस्लाम के आगमन और मालाबार तट पर इसके अंतिम स्थानीयकरण पर चर्चा की गई है, जिसके कारण एक धार्मिक वर्ग का गठन हुआ जो मध्ययुगीन इस्लामी विजय की परिधि से परे था।

कल्चरल एजुकेशन सेंटर के समन्वयक प्रो. एफ.एस. शीरानी और यूनिवर्सिटी डिबेटिंग एंड लिटरेरी क्लब की अध्यक्ष डॉ. सदाफ फरीद ने छात्राओं को उनकी साहित्यिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Sort:  

Lage rho

Sir, meri post bhi like kr dijiye