एएमयू में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम हुआ आयोजित,छात्रों द्वारा बनाएं गए रचनात्मक पोस्टर

in #education4 months ago

World Earth Day observed at ABK Girls School.JPG
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अब्दुल बसीर खान (एबीके) हाई स्कूल (गल्र्स) द्वारा ‘प्लैनेट बनाम प्लास्टिक’ विषय पर छात्रों के लिए एक विशेष सभा, इंटरैक्टिव कार्यक्रम और प्रश्नोत्तरी का आयोजन करके विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया।

प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में आमजन को जागरूक करने और गृह को और भी सुंदर बनाने की दिशा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से छात्रों द्वारा रचनात्मक पोस्टर बनाए गए।

प्राथमिक अनुभाग में, छात्रों को उनके शिक्षकों द्वारा पावरपॉइंट प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रकृति के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाई गई। उनसे ‘गो ग्रीन’ अभियान में सार्थक योगदान देने का भी आग्रह किया गया। उप प्राचार्य डॉ. सबा हसन ने शिक्षकों एवं छात्रों से अपने आवासीय क्षेत्रों में पौधे लगाने तथा अपने घरों में गमलों में पौधे लगाने का आग्रह किया।

उन्होंने पेड़ों की मदद से पृथ्वी को प्रदूषण से बचाने और इसके पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक डॉ. फरहत परवीन ने अहमद भूमिका निभाई।

Sort:  

Please like my news