पुलिस की छापामार कार्यवाही में बरामद हुआ हजारों लीटर लहन कराया गया नष्ट

in #eatha2 years ago

IMG-20220827-WA0010.jpg

एटा जनपद की जैथरा थाना पुलिस ने काली नदी के किनारे धधक रही अवैध शराब की भट्टियों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 12000 लीटर लहन मौके पर नष्ट कराया है। पुलिस की इस छापामार कार्यवाही में 15 लीटर अवैध कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। जैथरा थाना प्रभारी डॉ सुधीर राघव की नेतृत्व वाली टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर जैथरा क्षेत्र में काली नदी के किनारे ग्राम कस्तूर पुरा के जंगलों में अवैध शराब निर्माण कर भट्टियां चलाने की सूचना मिलते ही अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ टीम गठित की। उप निरीक्षक संदीप राणा ने मुखबिरों का जाल बिछाकर। सूचना मिलते ही आज दोपहर काली नदी के किनारे जंगली एरिया में छापा मारा। पुलिस को देखते हुए दो अवैध शराब भट्टी संचालक काली नदी में कूदकर नदी के उस पार मैनपुरी जनपद के क्षेत्र में चले गए और मौके से फरार हो गए। पुलिस की छापामार टीम ने काली नदी के किनारे को खंगालना शुरू किया तो अवैध शराब निर्माण करने वाली दो भट्टियां धधक रही थी ।पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करने वाली भट्टियों को नेस्तनाबूद कर दिया। छानबीन में मिले 12000 लीटर लहन को मौके पर नष्ट कराया गया है। साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण भी पुलिस ने मौके से बरामद कर लिए हैं।
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शराब माफियाओं तस्करों और शराब निर्माताओं की कमर तोड़ कर रख दी है ऐसे में शासन की मंशा अनुरूप पुलिस भी शराब माफियाओं को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है इसी क्रम में जनपद एटा की जैथरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए हजारों लीटर लहन को नष्ट किया है भाई मौके से 15 लीटर कच्ची शराब को भी बरामद किया है। फिलहाल जैथरा थाना पुलिस ने दो अज्ञात अवैध शराब फैक्ट्री संचालकों के विरुद्ध यात्रा कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप राणा ,विपिन भाटी ,कांस्टेबल अंशु, कांस्टेबल जयवीर, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल हिमांशु चौधरी ,तरुण गोस्वामी मौजूद रहे।

Sort:  

Good