चितरी में सकल जैन समाज को सम्मिलित कर भव्य शांति विधान,भक्ति सत्संग महोत्सव का आयोजन

in #dungarpur2 years ago (edited)

IMG-20220611-WA0015.jpgIMG-20220611-WA0020.jpgIMG-20220611-WA0019.jpg
गलियाकोट | माँ बाप के वैवाहिक जीवन की 50 वी वर्षागाँठ व कुलगौरव मुनि श्री का 40 वा अवतरण दिवस-
शाह दिपेश जी जैन चितरी जैन समाज का ऐसा होनहार सेवाभावी रत्न की यदि गाँव मे कोई भी दिगम्बर सन्त का आगमन होता है, तो उनके सेवा-वैवावृत्ति,आहार व निहार सेवा में तन मन धन सर्वस्व रूप से सबसे अग्रणी रहने वाला गुरु भक्त साथ मे श्रवण कुमार की तरह परिवार का सबसे समर्पित | आज उनके माता पिता शकुंतला देवी व राजेन्द्र जी शाह के वैवाहिक जीवन की 50 वी वर्षगाँठ थी,उनके पिता राजेन्द्र जी शाह जैन समाज चितरी के पूर्व अध्यक्ष रहे है।

दिपेश के छोटे भाई कपिल भैया जो वर्तमान में मुनि श्री चंद्रगुप्त जी के नाम से जग विख्यात है ,उनका भी 40 वा अवतरण दिवस था,एकलौती बहन अलका जी ब्रह्म साधक के रूप में श्रीमद राजचन्द्र आध्यात्मिक साधना केंद्र कोबा में अहिंसा शांति का प्रचार करते है।
ऐसे गौरवशाली धर्मनिष्ठ परिवार के दिपेश शाह ने आज अपने चितरी नगर जिनालय परिसर में माता-पिता के 50 वी वैवाहिक वर्षगाँठ व कुल गौरव मुनि श्री चन्द्रगुप्त जी गुरुदेव के 40 वे अवतरण दिवस पर समस्त परिजनों व सकल जैन समाज को सम्मिलित कर भव्य शांति विधान,भक्ति सत्संग महोत्सव का आयोजन किया।
एक पुत्र व परिवार के बड़े बेटे के रूप में माता पिता की भक्ति-सम्मान,गुरु भक्ति,बहन का पूर्ण सम्मान करते हुए जिस तरह का आयोजन व दिपेश की कर्तव्यनिष्ठा समस्त युवाओ के लिए अनुकरणीय है| इस अवसर पर
श्रीपाल भरडा चंद्रकांत जैन , प्रकाश जैन , भवरलाल जैन, राजेंद्र जैन,
आंदालाल लाल पंडित, कौशल जैन ,प्रितेश जैन, मानिभद्र जैन, मयंक जैन, निकुंज जैन, पंकज जैन ,कल्पेश जैन, राजन जैन, कीर्ति जैन, भुवनेश जैन ,प्रथम जैन, जम्बू जैन ,हिमांक जैन, संजय जैन, अभिनव जैन ,नील जैन ,अक्षत जैन ,छोटू भैया
विजय जैन सहित समाजजन उपस्थित थे |