8 साल बेमिसाल बदले हालात सुलझे सवाल

in #dungarpur2 years ago

Screenshot_20220610-195401_Chrome.jpgIMG-20220610-WA0103.jpg

डूंगरपुर |हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्र सरकार के सफल और बेमिसाल 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा संगठन द्वारा पूरे देश मे 31 मई से 15 जून 2022 तक सेवा सुशासन व गरीब कल्याण पख़वाडा मनाने के तहत भाजपा नगर मंडल सागवाडा द्वारा गरीब कल्याण कार्यक्रम मे सागवाडा नगर क्षेत्र के बूथों पर शहरी गरीब लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए इनका सन्मान किया गया इसी कड़ी में बूथ नंबर 118 और 119 में केंद्र की मोदीजी की सरकार की बेमिसाल योजनाओ पर लाभार्थियों से चर्चा की गई जिसमें से लाभार्थियों ने जन धन खाते से लेकर ,कोरोना काल मे महिलाओं के खाते में पैसे भिजवाने, मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने,कोरोना काल मे लोकडाउन के संकट वाले समय मे गरीब कल्याण योजना के तहत महीने में दो बार मुफ्त अनाज उपलब्ध करवाने,उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिलवाने ,सोचालय निर्माण करवाने एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6 हजार रुपये प्रति 4 महीनों में 2000 की किश्त के साथ किसानों को खाद बीज के लिये सम्बल देने जैसी कई योजनाओं के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद दिया , इसी कड़ी में वार्ड नंबर 34 में भागा डूंगर में आज जनजाति मोर्चा की चौपाल आहूत की गई | जिसमें प्रधानमंत्री मोदीजी की जन कल्याणकारी योजनओ की जानकारी देते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष बदामीलाल मेहता,नगर अध्यक्ष श्याम भट्ट और नेता प्रतिपक्ष हरीश सोमपुरा ने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित मातृशक्ति एवं कार्यकर्ताओ ने ध्वनि मत से अधिकांश योजनाओं का लाभ मिलने की बात कही | नगर महामंत्री मांगीलाल डामोर एवं वार्ड पार्षद रेखा कटारा ने भी संबोधित करते कहा कि गरीबो को मिलने वाली अधिकांश योजनाये केंद्र की मोदी सरकार की है और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ गरीबो को मिल रहा है और आने वाले समय मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर के गरीब पात्र लोगो को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके फ़ॉर्म भरे जा रहे है | इस अवसर पर कांग्रेस के नगरपालिका बोर्ड द्वारा मनमाने एवं तानाशाही तरीके से पीढ़ियों से काबिज आदिवासियों की जमीनों को उनके हक से मरहूम करने की साजिशों की बात कही गई और जरूरत पड़ने पर आदिवासियों को उनकी जमीनों का हक दिलाने एवं उनकी जमीनों के पट्टे देने की बात कही गई और ऐसा नही करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी जारी की गई| जिसमें भाजपा के पदाधिकारियो ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया,पालिका बोर्ड द्वारा मनमाने ढंग से 2015 के शिलान्यास एवं 2017 के लोकार्पण के 50 लाख से अधिक के नए भवन को गैर कानूनी तरीके से गिराने ओर पालिका को अन्यत्र ले जाने के फैसले के खिलाफ नगर के संभ्रांत नागरिकों द्वारा जनहित याचिका लगाने का स्वागत करते हुए मामला न्यायालय में होने से फैसला न्याय प्रक्रिया के तहत होने की बात करते हुए जनता के बीच जाकर उनके कारनामो को उजागर करने की बात कही | इस अवसर पर जिला मंत्री आशा पाटीदार,कार्यक्रम के संयोजक नानालाल दर्जी,सह संयोजक कुतुबुद्दीन कोठी,नरेंद्र गोवाड़िया,नगर महामंत्री नीरज पंचाल, मनोज कंसारा,नगर उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाटीदार,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दशरथ खटिक,ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री दिलीप मोड़ पटेल,ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष विजय पंचाल, जनजाति मोर्चा नगर अध्यक्ष वासुदेव अहारी,सोशल मीडिया विधानसभा संयोजक लक्ष्यराज शर्मा,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रियंक भासरिया,महामंत्री जुगल पंवार,भावेश माली,जनजाति मोर्चा से मनु भाई खाट, अनिल कटारा, सोमा भाई कटारा, विजय डामोर,सहित मोर्चा की मातृशक्ति एवं युवा कार्यकर्ताओ ने उपस्थिति होकर चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाया।