KGMU में वेंटिलेटर नहीं मिलने से गई जान

in #dumariyaganj2 years ago

KGMU में एक बार समुचित इलाज के आभाव में मरीज की जान चली गई। गुरुवार को सुल्तानपुर के एक नौजवान की वेंटिलेटर नहीं मिलने मौत हो गई। सड़क हादसे में घायल होने के बाद युवक को परिजन ट्रॉमा सेंटर लेकर आएं थे। यहां डॉक्टरों ने उपचार के लिए वेंटिलेटर की जरुरत बताई पर वेंटिलेटर खाली न होने के कारण उसे कही और शिफ्ट करने की बात कही। इस बीच दलाल ने परिजनों को निजी अस्पताल में वेंटिलेटर दिलाने का झांसा देकर निजी अस्पतालनल जाने की बात कही। परिजन मरीज को निजी एम्बुलेंस से लेकर निकले ही थे पर बीच रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिए
25 वर्षीय सुल्तानपुर निवासी प्रवीन कुमार गुरुवार सुबह सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके पिता चंद्रप्रकाश ने बताया कि सिर में ज्यादा चोट लगने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। हालत नाजकु होने से डॉक्टरों ने KGMU ट्रॉमा सेंटर रिफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो बेटा ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ एंबुबैग पर था। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन जांच कराने को कहा। इस बीच कई घंटे इंतजार के बावजूद जांच नहीं हुई। उधर, बेटे की तबीयत बिगड़ती जा रही थी। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर की जरूरत बताई मगर वेंटिलेटर खाली न होने की बात कह कर दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इस बीच ट्रॉमा सेंटर के बाहर में करीब साढ़े तीन बजे एक दलाल ने वेंटिलेटर दिलाने का झांसा देकर मरीज को निजी एम्बुलेंस से निजी अस्पताल लेकर चलने की बात कही पर कुछ देर में ही उसकी एम्बुलेंस में हीdownload-62_1654193228.webp मौत हो गई।