केसर पान मसाला में आयकर की कार्रवाई में 70 करोड़ की प्रॉपर्टी सामने आई

in #dumariyaganj2 years ago

केसर पान मसाला के मालिकों ने करीब 70 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है। ये संपत्ति पांच सालों में मुंबई और बैंगलुरू में खरीदी गई थी आयकर विभाग की छानबीन में उनके ठिकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इसका खुलासा हुआ है। विभाग की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। देर रात तक जांच चलती रही जानकारी के मुताबिक नयागंज स्थित कार्यालय और मॉडल टाउन स्थित प्रतिष्ठान में जांच बंद कर दी गई है, जबकि तीन बाकी जगहों पर अभी जांच चल रही है
केसर पान मसाला के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई अद्योषित संपत्तियों की खरीद का मामला सामने आया है विभाग के अफसर इनसे जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं। आय के श्रोत के जरिए इन्हें खरीदा गया है इसमें फ्लैट और भूखंड शामिल हैं। दो स्थानों पर जांच बंद कर दी गई है इसके साथ ही फॉरेसिंक जांच भी शुरू हो गई है

यह था मामला

बता दें कि बुधवार को रियल इस्टेट कंपनी एंबेसी में काला धन खपाने के मामले में मिले इनपुट के आधार पर आयकर विभाग की टीमों ने केसर और दिलबाग पान मसाला के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा के स्वरूप नगर, मॉडल टाउन और पांडु नगर स्थित आवास, नयांगज स्थित कार्यालय और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फैक्ट्री समेत पांच जगहों पर छापा मारा गया था4efec557-a2dd-4d87-b138-36129a68e27e_1654188572.webp