मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया

in #dumariyaganj2 years ago

IMG-20220603-WA0001.jpg
सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग गुरुवार को विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर एक में निर्मित अमृत सरोवर, हाट बाजार व अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि हाट बाजार बन जाने से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी। जिम्मेदारों से कहा कि सरोवर का कार्य 15 दिन में पूर्ण होना चाहिए।

सीडीओ बर्डपुर नंबर एक में तीन घंटे रहे। अमृत सरोवर में 74 मजदूरों के सापेक्ष 72 मनरेगा मजदूर उपस्थित पाए गए। अलीगढ़वा बाजार में लगने वाला साप्ताहिक बाजार को भी देखा। कहा कि हाट निर्माण से ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी। कच्चे कार्यों में तेजी लाने को कहा। ग्राम पंचायत बर्डपुर छह में बने पंचायत भवन का निरीक्षण करते हुए कहा कि परिवार रजिस्टर, जन्म व मृत्यु रजिस्टर पंचायत भवन में रहे। जिससे ग्रामीणों का सभी कार्य हो सके। पंचायत सहायक की नियुक्त है। इनके जिम्मे गांव के समस्त सरकारी कार्य रहेगा। कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध हैं। बीडीओ नीरज जायसवाल, केशभान यादव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कैलाशी देवी, पंकज पटेल, नरसिंह चौधरी, प्रदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे। मेडिकल कालेज में शुरू हुई हार्मोस की जांच सिद्धार्थनगर: माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय में हार्मोस संबंधी बीमारी की जांच गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन एक रोगी के हार्मोन की जांच की गई। इस व्यवस्था के शुरू होने से अब लोगों को निजी पैथालाजी में जाना नहीं पड़ेगा। शासन ने कुछ माह पूर्व चिकित्सा महाविद्यालय को जांच करने वाली मशीनें उपलब्ध करा दी थी