नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा समितियों ने निकाली कलश यात्रा।

in #dumariya2 years ago

नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा समितियों ने निकाली कलश यात्रा।
IMG-20220926-WA0151.jpg
नवरात्र के पहले दिन सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ किया गया । प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पूजा समितियों ने कलश यात्रा के लिए श्रद्धालुयों को मैगरा बाजार व नारायणपुर बाजार से कालीदह सोरहर नदी तत्व पर जल भरी की। जहां से वे पैदल गंगा जल लेकर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर रुके। जिन्हें पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए कलश यात्रा प्रारंभ की । कलश यात्रा में विभिन्न तरह की झांकियां गाजे-बाजे के साथ युवक नाच गान करते मंडप तक पहुंचे । जहां से बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की गई । जिसका नेतृत्व समाजसेवी व सेवरा पंचायत के सरपंच पति अखौरी पिंकु लाल ने की।
जहां पूजा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत करते शोभा यात्रा शुरू की ।
वहीं दूसरी ओर नवरात्र के प्रथम दिन विभिन्न शक्तिपीठों समेत दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई । जहां सुबह से लोग के पहुंचने का क्रम जारी रहा । दुर्गा पूजा समिति के आयोजक अमित कुमार ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन आदिशक्तिमां दुर्गा का पहला स्वरूप शैलपुत्री के रुप में विधिवत पूजा की जाती है । 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है । मान्यता है कि पूजा अर्चना करने से परिवार का कल्याण, उज्जवल भविष्य और सुख समृद्धि के लिए मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है।मौके पर संजय कुमार,छोटू लाल,पवन कुमार,अमन कुमार,संदीप कुमार,चंद्रशेखर कुमार,संतोष कुमार, बाबु,मोंटी,संजय कुमार ठाकुर, अनिल विश्वकर्मा, काफी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद थे।IMG-20220926-WA0150.jpgIMG-20220926-WA0149.jpg