लुटेरी दुल्हन को पकड़ने पुलिस ने निभाए कई किरदार सागर

in #dulhan2 years ago

5ShzsKnKF7vqASPAqXGPasDFyje5c6NGJbQEDPofFR9nRv1UmdoDhmk584CLVHj8gaWQxyKMbBVWytjBym1PnZyQPsRBhpY6bFHLwt7JgTchzccte8p5vGNU51vy6aDM2Tv12gDzhutMy8vQU1Dnss8i.pngसागर। एक लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए जैसीनगर थाना पुलिस ने दूल्हे के परिवारिक सदस्यों की भूमिका निभाकर लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि जैसीनगर थाना अंतर्गत 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण पुत्र नत्थू ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।योजना के मुताबिक थाने में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया। अपने लड़के की शादी करने की बात की और इस तरह शादी का सौदा एक लाख में तय हुआ। भरोसा दिलाने के लिए एएसआई ने दलाल के खाते में ₹5000 एडवांस जमा कर दिए और शादी सागर के परेड मंदिर में होना तय हुई। पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया, आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बने, एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टॉफ दूल्हे के सदस्य बने और शादी के साजों सामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे।रिपोर्ट में बताया था कि शादी के दूसरे दिन उनकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई थी। मामले में पुलिस ने तलाश की लेकिन लुटेरी दुल्हन को नहीं पकडा जा सका। इसके बाद जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने उक्त मामले की जांच शुरू की। इसी बीच थाना प्रभारी को जानकारी लगी कि इस तरह की शादी कराने का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है।