सांसद के प्रयास से केरल में मृत युवक का शव एयर एंबुलेंस से मवई पहुंचा

in #due3 months ago
  • सांसद के प्रयास से केरल में मृत युवक का शव एयर एंबुलेंस से मवई पहुंचा
  • मवई निवासी सुशील धुर्वे की केरल के उड़की जिले के राजकट में हुई संदेहास्पद मौत
  • सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने केरल सरकार से की घटना पर चर्चा

1000161231.jpg

मंडला:- केरल राज्य के उड़की जिले के राजकोट में बिल्डिंग निर्माण कार्य में मिस्त्री का काम करने वाले मवई निवासी सुशील धुर्वे की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना क्षेत्र के नागरिकों ने मंडला लोकसभा क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को दी। श्री कुलस्ते ने केरल सरकार से तत्काल संपर्क कर उडकी जिला कलेक्टर व एसपी से घटना के संबंध में चर्चा कर राजकट में हुई सुशील धुर्वे की संदेहास्पद मौत के मामले में एफआईकर जांच के आदेश दिए। सांसद श्री कुलस्ते ने अपने निजी प्रयास से केरल से एयर एंबुलेंस के द्वारा मृतक का शव रायपुर एयरपोर्ट लाया गया। रायपुर एयरपोर्ट से एंबुलेंस द्वारा मवई जनपद के ग्राम मैनपुरी ग्राम पंचायत कोलम गहन तक पहुंचाकर मृतक सुशील का शव उनके परिवार जनों को सौंपा गया।

भाजपा जिला महामंत्री नीरज मरकाम ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की सुशील धुर्वे पिता सोनू लाल धुर्वे 45 वर्ष मैनपुरी कोल्लम गहन पंचायत का निवासी है। उसके तीन बच्चे हैं। पिछले कुछ वर्षों से एक ठेकेदार के माध्यम से केरल में मजदूरी के लिए जाता था वहां बिल्डिंग में राजमिस्त्री के रूप में काम करता था, मृतक सुशील धुर्वे की पत्नी को संदेह है कि उसके पति की हत्या की गई क्यों कि घटना के पूर्व उसके पति ने फोन पर बात की थी, उसके ठीक बाद किसी व्यक्ति ने फोन से ही उसकी मृत्यु की सूचना दी। भाजपा महामंत्री श्री मरकाम ने बताया कि मृतक सुशील धुर्वे का परिवार बहुत गरीब परिस्थिति का है। सांसद श्री कुलस्ते के प्रयास के कारण मृतक का शव केरल से हवाई जहाज से पहुंचा गया और केरल में घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर में चोट के निशान हैं, संदेह है कि उसकी हत्या की गई है।

Sort:  

Please like my news