डीयू में दाखिला : 12 से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू

in #du2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में सोमवार से स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू (DU Admission process will start from 12th) की जाएगी. डीयू साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) पोर्टल की शुरुआत करेगा. जिसके बाद दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. दूसरी तरफ यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC chairman Jagdish Kumar) ने कहा है कि सीयूईटी यूजी 2022 का परिणाम 15 सितंबर तक जारी हो जाएगा. ऐसे में अब डीयू दाखिला को लेकर सुगबुगाहट तेज होने वाली है. एक तरफ छात्रों को परिणाम का इंतजार है, दूसरी तरफ पहली बार एंट्रेस परीक्षा दे चुके छात्र इसके जरिए अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे.सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा दाखिला 768-512-16333385-559-16333385-1662796752530.jpg: बताते चलें कि इस साल विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में उनके अंकों के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश लिया जाएगा. हालांकि सीयूईटी-यूजी के सभी चरण के आयोजित परीक्षा 20 अगस्त को ही समाप्त होने थे. इसके साथ ही अगस्त माह के अंत तक उम्मीद जताई गई थी कि डीयू दाखिला के लिए अपना पोर्टल शुरू कर देगा लेकिन यह तय समय पर नहीं हो पाया. इस वजह से छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा और विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई. गौर करने वाली बात यह है कि डीयू ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह जल्द ही स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी और उम्मीदवारों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि वे दस्तावेज और प्रमाण पत्र 31 अगस्त तक तैयार कर लें.
तीन चरणों की होगी प्रवेश प्रक्रिया : साझा सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के माध्यम से तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. जैसे सीएसएएस 2022 आवेदन पत्र जमा करना, कार्यक्रमों का चयन और वरीयता निर्धारण एवं सीट आवंटन और दाखिला. वहीं दूसरे चरण की प्रक्रिया में सीयूईटी स्कोर की आवश्यकता होगी. लेकिन यह तब ही हो पाएगा जब सीयूईटी के परिणाम घोषित किए गए हों. इसमें उम्मीदवार के पास मौका होगा कि वह उस विषय का चयन करेगा, जिसमें उसे दाखिला लेना है. हालांकि इसके लिए उम्मीदवार को सभी चयनित विषयों के लिए विषय-विशिष्ट सीयूईटी-यूजी मेरिट स्कोर की पुष्टि करनी होगी. इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम होंगें, उन्हें सीटों का आवंटन किया जाएगा.

Sort:  

3 day news like done please like my news sir ji

All post like