बीपीएल कार्ड धारकों को अब दस रुपये में मिलेगा बिजली का कनेक्शन

in #dso2 years ago

Screenshot_20221001-160014_Chrome.jpg

झांसी। प्रदेश सरकार घर-घर बिजली पहुँचाने की योजना चल रही है। इसके तहत बीपीएल कार्ड धारकों को सिर्फ दस रुपये देकर ऑनलाइन झटपट पोर्टल पर आवेदन कर आवेदक बिजली का कनेक्शन ले सकता है। सरकार की तरफ से घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों को 10 रुपये और एपीएल कार्ड धारकों को 100 रुपये में बिजली कनेक्शन देने की योजना चल रही है। पहले यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदन कर्ताओं के लिए थी, लेकिन अब इसका लाभ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी ले सकते हैं। एसडीओ कन्हैयालाल ने बताया कि बीपीएल और एपीएल कार्ड धारकों को सरकार की योजना का लाभ दिया जा रहा है। झटपट पोर्टल पर आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच कर योजना का लाभ दिया जाता है।