बीएसएफ के जवानों ने 10 किलो हेरोइन के साथ है ड्रोन को किया बरामद

IMG-20220509-WA0010.jpgअमृतसर बीएसएफ ने पाकिस्तान ड्रोन को गिराया

सृर्च के दौरान एक ड्रोन और 10 किलो के करीब हेरोइन हुई बरामद

हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 74 करोड़ रुपये आंकी गयी है

आ/र... अमृतसर बीएसएफ ने पाकिस्तान ड्रोन को गिराया है सुबह सर्च के दौरान बीएसएफ को 10 किलो के करीब हेरोइन बरामद हुई है हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 74 करोड़ के करीब है

व/ओ... अमृतसर बीएसएफ ने पाक तस्करों की साजिश को नाकाम किया है देर रात बीओपी भरोपाल में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज़ सुनी और बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग ड्रोन के ऊपर की सुबह जब सर्च अभियान चलाया तो एक चाइना मैड ड्रोन और एक बैग मिला जब बैग को खोला तो उसमें 10 किलो 670 ग्राम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 74 करोड़ के करीब है डीआईजी भपिंदर सिंह के मुताबिक जवानों दुवारा 9 राउंड फायर किए गए और जो जवान पीछे खड़े थे उन्हें भी आगे बुलाया गया उन्हजोने कहा कि ड्रोन के सतह बैग टंगा हुआ था और 4 बैटरी लगाई हुई थी बोरी के ऊपर पाकिस्तान के मार्क्स लगे हुए थे उनका कहना है कि बड़ी सफलता है कि ड्रोन और खेप बरामद हुई है उन्हजोने कहा कि ये चौथा ड्रोन पकड़ा है लेकिन पहली बार ड्रोन के साथ हेरोइन पकड़ी है उन्हजोने कहा कि ड्रोन किलोमीटर का सफर तय करके भारतीय सीमा में घुसा है

बाइट..भपिंडर सिंह (डीआईजी बीएसएफ

व/ओ... 2 डीआईजी भूपिंदर सिंह के मुताबिक पाक तस्कर पहले भी ड्रोन के जरिये हेरोइन को भेजने की फिराक में रहते है लेकिन बीएसएफ के जवानों की चुस्ती की वजह से वह अपने नापाक इरादों में कामयाब नही हो पाते

बाइट..भपिंदर सिंह (डीआईजी बीएसएफ