डी.पी.टी./टी' डी. टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ

in #dpt2 years ago

IMG-20220818-WA0026.jpg

शासकीय मॉडल स्कूल बागली में डी.पी.टी./टी' डी. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया ।

आज बागली ब्लॉक में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सक अधिकारी डॉ विष्णुलता उइके शासन के निर्देशानुसार मॉडल स्कूल के प्राचार्य तथा विशेष अतिथियों के सानिध्य में मॉडल स्कूल बागली में डीपीटी एवं टीडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अभियान में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सीमा कमल यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीमति आरती विपिन शिवहरे , विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि तथा अमित धूलिया पार्षद नगर पंचायत बागली रहे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रजलित कर अतिथियों द्वारा हितग्राही छात्रों को पुष्पाहार पहना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
अभियान के दौरान डॉ विष्णु लता जी ने अपने भाषण में बच्चों एवं अतिथियों स्वागत कर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का अभिवादन किया, तथाअभियान के संबंध में जानकारी खण्ड विस्तार प्रशिक्षक राधेश्याम चौहान द्वारा दी गयी अभियान अंतर्गत लक्षित 05 वर्ष 6449, 10 वर्ष 8006 ,तथा 16 वर्ष 5770 बच्चों का टीकाकरण दिनांक 16 से 31 अगस्त 2022 तक सूक्ष्मकार्ययोजाना अनुसार किया जावेंगा ।
साथ एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत एनीमिया के बचाव हेतू सप्ताह में एक बार प्रत्येक मंगलवार आयरन एक नीली गोली खाने की सलाह दी गयी । साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सभी पात्र बच्चों को शत-प्रतिशत
टीकाकरण करवाने हेतू प्रोत्साहित किया गया है ।एवं विधायक प्रतिनिधि कमल यादव तथा अमित धुलिया पार्षद द्वारा शासन की डीपीटी एवं टीडी की महत्वांकाक्षी टीकाकरण अभियान 05 वर्ष ,10वर्ष तथा 16 वर्ष बच्चों के लिए 16 से 31 अगस्त 2022 तक चलाया जा रहा है । इस अभियान में सभी बच्चें अपनी भागीदारी सुनिश्चीत करते हुए अभियान को सफल बनावें ।
इस अवसर पर मॉडल स्कूल प्राचार्य सुभाष पंचोली, शिक्षक रमेश पाटीदार , दिनेश पाटीदार एवं स्कूल स्टाफ , कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम रतनसिंह जामले, बीसीएम यतीन्द्र बैरागी , लेखापाल इब्राहिम शेख एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन बागली स्वास्थ्य पर्यवेक्षक नंदकिशोर मोहवाल एवं आभार भगतसिंह राठौर , द्वारा माना गया ।