दौसा. साठ बोरी चीनी के बनाए लड्डू, 27 गांवों के लोग आएंगे भंडारे में

in #dousa2 years ago

दौसा. जिले के आलूदा कस्बे की बगीची में चल रहे 11 कुण्डीय रुद्रमहायज्ञ में दसवें दिन श्रदालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं करीब 30 हजार लोगों की मौजूदगी में आलूदा पीठाधीश्वर महाराज मेलादास के शिष्य तपस्वीदास महाराज चद्दर औढ़ाकर आलूदा पीठ का उत्ताधिकारी घोषित किया गया है।
इधर इस रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के

साथ ही रविवार को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं नरेणाधाम के पीठाधीश्वर महाराज गोपालदास के आगमन पर शनिवार को 2100 की महिलाओं की कलशयात्रा के साथ शोभायात्रा बैण्ड बाजे के साथ निकाली गई। जानकारी के अनुसार आलूदा बगीची में महामण्डलेश्वर मेलादास महाराज के सानिध्य में 19 मई से 11 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है। शनिवार को सुबह आहुतियों के साथ ही पाण्डाल में पद दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों की भीड भीषण गर्मी में डटी रही। इधर रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन की तरह महाराज मेलादास के प्रवचन हुए। इससे पहले महाराज मेलादास ने बताया कि उन्होंने उनके जीवन में कई महायज्ञ, भागवत कथा एवं अन्य आयोजन किए हैं। उन्होंने बताया कि जैसे पहले उनके कार्यक्रम सफल हुए हैं उसी प्रकार यह कार्यक्रम भी सफल हो रहा है। इसमें ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहा है। विशाल भण्डारे की बांटी व्यवस्था रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही रविवार को यहां विशाल भण्डारे के आयोजन होगा। इस भण्डारे के लिए 60 बोरी चीनी के लड्डूओं का भोजन प्रसादी बनाया गया है। भण्डारे में प्रसादी वितरण के लिए पूरे कस्बे एवं ढाणियों के लोगों की कमेटियां बना कर उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसी को लड्डू पुरोसने, दाल पुरोसने,पत्तल दौने देने, पानी की व्यवस्था, झूंठी पत्तल उठाने आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लड्डू बनाने में करीब दो दर्जन हलवाई एवं उनकी लेबर शुक्रवार से ही जुटी हुई है। 27 गांवों में दिया निमंत्रण इस विशाल भण्डारे में 20 हजार की आबादी वाला पूरा आलूदा तो प्रसादी ग्रहण करेगा ही बल्कि पापडदा, ठीकरिया, लाडलीकाबास, रानिवास, हापावास, धरणवास, बासणा, कालेडी, बालावास सहित आसपास के करीब 27 गांवों में निमं+त्रण भेजा है। इन गांवों से लोग रोज महायज्ञ में आते रहे हैं।