आजमगढ़ :भूमि विवाद के चलते पति पत्नी की हत्या पुलिस आरोपों के घेरे में

in #double2 years ago

आजमगढ़ :तीन दिनों पूर्व भूमि विवाद में दंपत्ति की अपहरण कर हत्या कर दी गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी के पास गुरुवार को सड़क के किनारे दंपत्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग ने बताया कि हत्याकांड को भूमि विवाद के चलत अंजाम दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितो ंकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।Screenshot_20220616-190240_WhatsApp.jpg
मंगलवार को पत्नी के साथ दवा लेने एवं कारोबार संबंधी सामानों की खरीदारी करने जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बा गए इंद्रपाल मौर्य व उनकी पत्नी शकुंतला को अगवा कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार को दोनों के शव फूलपुर कोतवाली अंतर्गत अंबारी बाजार के समीप झाड़ी से बरामद किए गए। शव बरामदगी की जानकारी पाकर फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मृतक के परिजनों से घटना के बाबत आवश्यक जानकारी ली। उन्होने कहा कि इस मामले में नामजद किए गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना में यह बात संज्ञान में आई है कि आरोपी पक्ष द्वारा लगभग 4 वर्ष पूर्व मृतक पक्ष को जमीन का बैनामा किया गया था। जिसमें भूस्वामी को कुछ रकम अभी देना था। उसी पैसों की मांग को लेकर एक सप्ताह पूर्व भूमि क्रेता पक्ष द्वारा मृतक पक्ष को धमकी दी गई थी। इस बात की भी वैज्ञानिक तरीके से जांच कराई जाएगी। शीघ्र ही अभियुक्त कानून के शिकंजे में होंगे और उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होगी । उन्होने कहा कि यदि इस संबंध में अहरौला थानेदार द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की बात सामने आ रही है तो इसके लिए हमने एसपी ग्रामीण को इस मामले की जांच का निर्देश दिया है। अहरौला थाने में लगे सीसी कैमरे की मदद से घटना की सच्चाई का पता लगाया जाएगा। यदि दुर्व्यवहार जैसी बात सामने आई तो संबंधित थानेदार के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी जो सभी के लिए नजीर बनेगी।