स्व. कीरी की पंचम पुण्य तिथि पर शहर में हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

in #donation2 years ago

IMG-20220611-WA0046.jpgब्लड का कोई विकल्प नहीं, युवा आगे आकर रक्तदान करें : डा मसूरिया

बाड़मेर। ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज एवं बाड़मेर जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आसुलाल कीरी की पंचम पुण्यतिथि विशाल रक्तदान शिविर जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, बेजुबान पक्षियों के लिए दाना, पानी व गौशाला में आहार वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।

जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन शिवर
स्वर्गीय आसुलाल किरी की पंचम पुण्य तिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ पीएमओ डा बी एल मसूरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्व. कीरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कीरी परिवार सहित रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
डा बी एल मसूरिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। हर वक्त हमारे नौजवान रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है व सामाजिक कर्तव्य निभाते हैं। उन्होंने कहा हर समस्या का का कुछ न कुछ विकल्प ढूंढ निकाला गया है। लेकिन ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। जब ब्लड बैंक में रक्त होगा, तभी लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।
साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने कहा रक्तदान करने से शरीर में उर्जा आती है, नए रक्तकोष बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।

इस अवसर पर समाजसेवी पृथ्वीसिंह राठौड़, पार्षद बादल सिंह दईया, पार्षद तरुण सिंधी, बाबू सिंह, दिलीप शर्मा, नरेश वासु ने स्व. कीरी की जीवनी व कार्यों पर प्रकाश डाला।
सुरेश किरी ने बताया कि उनके पिताजी आसुलाल जी किरी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हमेशा अग्रणीय रहे है। उनको हर व्यक्ति के उत्थान के लिए आवाज उठाई। वहीं उनके इसी प्रयास के चलते बाड़मेर में सर्वप्रथम बाड़मेर केमिस्ट ड्रग्स एसोसिएशन का गठन किया गया और किरी को सर्वसमिति से अध्यक्ष चुना गया। वे लगातार 25 वर्ष तक अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे। इसी बीच किरी समाज के भी अध्यक्ष पद पर मनोनित किये गए। जिन्होंने अखिल भारतीय ब्रह्मक्षत्रिय समाज का सम्मेलन भी आयोजित करवाया। किरी माँ हिंगलाज माता मंदिर जसाई के भी संरक्षक रहते हुवे जसाई मंदिर के विकास हेतु अग्रणीय रहे।

आमजन को ठंडा पेय व शरबत पिलाया

स्व किरी की पुण्यतिथि पर किरी के परिवार की ओर से हिंगलाज माता मंदिर जसाई व स्टेशन रोड़ स्थित मेडिकल स्टोर के सम्मुख श्रद्धालुओं व आमजन को स्टॉल लगाकर ठंडे पेय प्रदार्थों का सेवन करवाया गया।

इंदिरा रसोई में अगमन्तुओं को निःशुल्क भोजन कराया

सुरेश किरी ने बताया कि इंदिरा रसोई में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क भोजन करवाया गया। वहीं साध्वी ऋतम्भरा दीदी के वात्सल्य धाम के बालिका छात्रवास में पढ़ने वाली बालिकाओ को भोजन करवाया गया।

बेजुबान पक्षियों व गायों के लिए आहार की व्यवस्था :
इस दौरान विवेकानंद सर्किल स्थित कबूतर महल में कबूतरों के चुग्गा के लिए दाना वितरण व सीयाणी गौशाला में 30 कट्टे पशु आहार वितरण कर स्व कीरी को श्रद्धा से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण कीरी, गजेंद्र कीरी, पवन कीरी, सुरेश कीरी, सुभाष कीरी, हैल्थ मैनेजर नरेंद्र खत्री, शौकत शेख, जीतू मेहता, नवीन, विनय, गजेंद्र गिरी, घनश्याम खत्री, पार्षद प्रकाश खत्री, मनोज खत्री, चंदू खत्री, अशोक खत्री, खेमचंद खत्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।