खेरागढ़ में 101 साल के बुजुर्ग अपने ही बेटों से परेशान, थाना दिवस में की शिकायत

in #domestic2 years ago

खेरागढ़: ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र के अलग अलग थानों में लगे थाना दिवस में फरियादी अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। वहीं कस्बा खेरागढ़ स्थित थाने में एक शिकायत ऐसी आई जिस पर सभी की नजर रुक गई। 101 वर्ष की उम्र के स्वंतत्रता सेनानी अपने ही संतान की शिकायत लेकर पहुंचे। जिस पर अधिकारियों ने क्षण भर की भी देर नहीं लगाई और संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई।

शासन के निर्देशों पर जनमानस की समस्याओं को थाना स्तर पर हाल करने के लिए यूपी के हर थाने पर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना खेरागढ़ में एसडीएम के नेतृत्व में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में 101 साल के कोलुआ निवासी बेनीराम तोमर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उम्र के इस पड़ाव में उन्हें अपने ही बेटे परेशान कर रहे है। करीब दस किमी का सफर तय खेरागढ़ में लगे थाना दिवस में पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देखकर सभी की नजर बेनीरान तोमर पर जा टिकी। हाथ जोड़कर एसडीएम से अपने बेटों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की। जिस पर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने उन्हें सांत्वना देते हुए आराम से बैठने के लिए कहा साथ ही एक पुलिसकर्मी हाथ में पीने के पानी की बोतल दौड़कर लाया और उन्हें पानी पिलाया। उम्र के इस पड़ाव में उन्हें बेटों द्वारा परेशान किए जाने के मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत थाना पुलिस को बेटों को मौके पर बुलाने का आदेश दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उनके दोनों बेटों का अभी 151 में चालान किया गया है।
IMG-20220625-WA0022.jpg

Sort:  

निर्दयी बेटे