बदलता मौसम दमा व अस्थमा के मरीजों के लिए घातक

in #doctor2 years ago

औरैया, संवाददाता। बारिश में बदलता मौसम अस्थमा रोगियों के लिए घातक है। अस्पतालों में अस्थमा व दमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डॉक्टर मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। ओपीडी में करीब 550 मरीज पहुंचे।बारिश का मौसम कई प्रकार की बीमारियां लेकर आता है। इस समय वायरल बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। अस्पताल में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके अलावा दाद, खाज व खुजली के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। दमा के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। डॉक्टर मरीजों को दवाई के साथ-साथ संतुलित आहार व संक्रमण से बचाव के उपाय बता रहे हैं। जिला अस्पताल चेस्ट फिजीशियन डा. अवधेश कुमार ने बताया कि बारिश के मौसम में नमी अधिक हो जाती है। दमा रोगियों को सांस लेने में काफी परेशानी हो जाती है। इन मरीजों की सांस नलिका में सूजन आ जाती है। जिससे सांस नली सिकुड़ने लगती है। धूप न निकलने से विटामिन डी की कमी भी हो जाती है। ऐसे में बरसात के मौसम में दमा के मरीजों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है। अस्पताल की ओपीडी में करीब 550 पर्चे बनाए गए। दवा काउंटर, पर्चा काउंटर व पैथोलॉजी में मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी में आधा दर्जन मरीज भर्ती किए गए।06093306KN_6AUR8_1659789908_1659789908.webp