डीएम व एसपी ने समस्त मदरसों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ की बैठक

in #dm2 years ago

IMG-20220612-WA0019.jpg
कौशांबी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा उदयन सभागार में सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों तथा जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त/अनुदानित मदरसों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु सभी को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की कि जनपद में इसी प्रकार का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखेंगे।सभी प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने मदरसों के बच्चों को समझायें कि वे शिक्षा एवं अपने कैरियर पर ध्यान दें तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक कार्यों एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली गतिविधियों में संलिप्त न हों तथा सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ टिप्पणी से दूर रहें। उन्होंने सभी प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने मदरसों के बच्चों पर निगरानी रखें तथा मदरसों में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियॉ न होने दें। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की गतिविधियों एवं सोशल मीडिया पर पैनी निगरानी की जा रहीं है। उन्होंने प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों से कहा कि अगर कोई दुष्प्रचार करता है तो उसे समझायें, यदि फिर भी कोई व्यक्ति नहीं मानता है और साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास कर सकता है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाय, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी।