वर्ष 2022 -23 के लिए "गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु करें आवेदन

in #dm2 years ago

SAVE_20220806_164959.jpgमुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर (05 जनवरी) पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने व एक लाख नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत का मूल नागरिक हो उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किए जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो ।गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। वही आवेदन कर सकता है। श्री अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति जिसने मानवाधिकारों की रक्षा ,सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो। तथा इस हेतु पूर्णतया समर्पित रहे हों। से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ अपना आवेदन 15 सितंबर 2022 तक उपलब्ध करा दे। जिससे ससमय शासन को भेजा जा सके । आवेदन कर्ता के विरुद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित /लंबित न हो और किसी भी अपराधिक मामले में किसी न्यायालय के द्वारा दंडित न किया गया हो।