रामपुर की सख्ती का असर आबकारी विभाग ने 30 लाख की शराब ज़ब्त की

in #dm2 years ago

रामपुर मैं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मोंदड की सख्ती का असर साफ देखने को मिल रहा है सभी विभागों की सुस्ती ज़िला अधिकारी ने दूर कर उनको एक्टिव मोड पर रखा हुआ है हर विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है आबकारी विभाग ने भी एक वाइन शॉप का लाइसेंस रिन्यूअल ना होने के कारण उसमें रखी 30 लाख की शराब जब्त कर ली जिससे संचालकों में अफरा तफरी का माहौल रहा मॉडल शॉप के अंदर रखें पूरे स्टाक को आबकारी अधिकारी एसके शर्मा के आदेश पर जब्त कर लिया गया है उनके मुताबिक 3000000 रूपए की विदेशी शराब ज़ब्त की गई है सारी कार्यवाही को जिलाधिकारी की निगरानी में किया गया है। बताते चले कि सिविल लाइन थाने के सामने अंग्रेजी शराब की मॉडल शॉप है जहां पर अंग्रेजी शराब की बिक्री होती है जिसकी मालिक मंजू वाला है कार्रवाई के दौरान मॉडल शॉप के सभी कर्मचारी मौजूद थे आबकारी अधिकारी एसके शर्मा के मुताबिक ₹300000 की शराब को जब्त कर लिया गया है जिसको आबकारी कार्यालय के अंदर सुरक्षित रखवा दिया गया है आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से जहां शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं इस कार्रवाई पर शराब दुकानदार दबी ज़ुबान में सवालिया निशान भी लगा रहे हैं।IMG-20220406-WA0061.jpg