डीएम अवनीश कुमार को बनाया बिपिन बिहारी कॉलेज का कंट्रोलर

in #district2 months ago

Screenshot_20231130_030740_WhatsApp.jpg

झांसी। शासन ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बिपिन बिहारी महाविद्यालय का कंट्रोलर नियुक्त कर दिया है, उन्होंने आज पद ग्रहण कर लिया। छह साल से मरम्मत न होने के चलते जर्जर बिल्डिंग की सूरत भी बदलेगी। क़रीब 10 साल पहले बिपिन बिहारी कॉलेज की प्रबंध समिति पर आर्थिक गड़बड़ी के आरोप लगे थे। जब आरोप शासन तक पहुंचे तो शासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय ऑडिट टीम भेजी। टीम ने दस्तावेजों की जांच करके आर्थिक गड़बड़ी के आरोपों को सही पाया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर टीके शर्मा ने बताया कि ऑडिट टीम ने पूरी रिपोर्ट शासन को सौंपकर कार्रवाई की संस्तुति की। इस पर अगस्त 2023 में प्रबंध समिति के मैनेजर प्रमोद गुप्ता, अध्यक्ष रामरतन अग्रवाल और ऑफिस अधीक्षक आरके जैन के खिलाफ थाना नवाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं, पूर्व में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के चलते शासन ने प्रबंध समिति और प्राचार्य की ओर से संयुक्त रूप से चलने वाले खातों को सीजकर दिया। इसका परिणाम में यह हुआ कि करीब छह माह पहले महाविद्यालय के मेंटेनेंस और मरम्मत के काम बंद हो गए। महाविद्यालय के कई कमरों की छत से प्लास्टर टूटकर गिरने लगा है। रखरखाव न होने की वजह से महाविद्यालय की सूरत बिगड़ गई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के विशेष सचिव उच्च शिक्षा प्रेमकुमार पांडेय ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को महाविद्यालय का कंट्रोलर नियुक्त किया है। जैसे ही शासन से पत्र आया वैसे ही महाविद्यालय की फिर से सूरत बदलने की उम्मीद जाग गई हैं। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को जिलाधिकारी ने जाकर चार्ज संभाला। प्राचार्य रोफेससोर शर्मा ने बताया कि अब सीज हुए खाते खुल जाएंगे। इससे कॉलेज में मरम्मत कार्य किया जा सकेगा।