परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाए : डीएम अविनाश कुमार

in #district2 months ago

Screenshot_20231130_030740_WhatsApp.jpg

झांसी। झांसी जनपद में जारी पचास लाख व इससे अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा हुई, जिसमें जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि 80-90 फीसदी तक पूरे हो चुके निर्माण कार्यों पर फोकस किया जाए। जल्द सभी कार्य शत प्रतिशत पूरे कर हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाए। विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जनपद में 21 पुलिस थानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के लिए धनराशि भी प्राप्त हो गई है। सभी काम समय से पूरे किए जाएं। सत्यापन अधिकारी निर्माण कार्य में कमी सामने आने पर तत्काल उसे ठीक करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल व दोयम दर्जे का निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दरम्यान डीएम ने बिंदुवार निर्माण कार्यों की समीक्षा की। वहीं, इस बैठक में सीडीओ जुनैद अहमद, डीडीओ सुनील कुमार, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी दीपांकर चौधरी, डीपीआरओ जेआर गौतम समेत कार्यदायी संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।