चार दिन बाद खुला ज़िला अस्पताल, मरीजों की रही भीड़

in #district2 years ago

Screenshot_20221029-163604_Amar Ujala.jpg

झांसी। दीपावली गोवर्धन पूजा और भाई दूज की छुट्टियों के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी शुरू हुई तो पर्चा काउंटर से लेकर डॉक्टरों के चैंबर तक मरीजों की भीड़ जमा हो गई। आपको बता दें कि जिला अस्पताल के पर्चा काउंटर से 1903 पर्चे बनाए गए। हालांकि छुट्टियों के दिनों भी दोपहर 12 बजे तक अस्पताल की ओपीडी जारी थी। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। लगातार चार दिन तक अस्पताल बंद रहने के कारण शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही मरीजों और तीमारदारों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान अस्पताल के पर्चा काउंटर, दवा काउंटर, लेबोरेट्री, ब्लड बैंक से लेकर चिकित्सकों के कमरों के बाहर तक लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी। अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की स्थिति यह थी कि मुख्य गेट से लेकर अस्पताल के हर हिस्से में भीड़ जमा थी। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ राजकुमार सचान ने बताया कि छुट्टियों के दिन में भी अस्पताल की ओपीडी दोपहर 12 बजे तक खुली थी। लेकिन जानकारी के अभाव में मरीज नहीं के बराबर ही आए। शनिवार को भी अस्पताल में इलाज करने वालों की काफी भीड़ जमा थी।