बुंदेलखंड केसरी व वेट चैम्पियनशिप के लिए जिले के पहलवान चयनित

in #district6 months ago

0015.jpg

  • बुंदेलखंड केसरी व वेट चैम्पियनशिप के लिए जिले के पहलवान चयनित
  • विलुप्त हो रही कुश्ती को जीवन रखने के प्रयासो की सराहना
  • 02 व 03 मार्च को सागर में होगी चैम्पियनशिप

मंडला. आगामी दिनों में सागर में आयोजित होने वाली बुंदेलखंड केसरी एवं वेट चैंपियनशिप के लिए जिला मंडला कुश्ती दल का चयन जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ मंडला अध्यक्ष गुलाब मरदरिया दादा के निर्देशानुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व मंडला शेर धनेश्वर नंद पार्षद एवं पूर्व मंडला शेर नरेश सिंधिया, युवा नेता पहलवान अंशुल सिंगोर की उपस्थिति में चयन किया गया।

जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ मंडला के सचिव किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 2 से 3 मार्च को सागर में बुंदेलखंड केसरी एवं वेट चैम्पियनशिप आयोजित होने वाली है। जिसके लिए पहलवानों का चयन किया जा रहा है। जिसमें चयन समिति के वाजिद खान, रघुवीर पहलवान, शिवम सिंधिया वासु, सतीश मरकाम, हनी खान द्वारा पहलवानों का चयन किया गया। चयनित पहलवानों में 50 किग्रा में व्यास उईके खिर्सारू, 55 किग्रा में अतुल पर्ते आमनाला, 60 किग्रा में हर्षित भलावी नैनपुर, 65 किग्रा में दानिश भलावी नैनपुर, 70 किग्रा में शिव कहार नैनपुर और बुंदेलखंड केसरी टाइटल के लिए संजय सिंधिया आमानाला एवं शिवकुमार उईके खिर्सारू का चयन किया गया।

संगठन की ओर से संरक्षक सुमंत उपाध्याय एवं अखिलेश कछवाहा द्वारा दूरभाष के माध्यम से विजय पहलवानों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में उच्चतम प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। चयनित पहलवानों को आगामी प्रतियोगिता के लिए जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ के प्रांतीय सहसचिव विनोद कछवाहा, संरक्षक शिवराज कछवाहा, संरक्षक संतोष सोनू भलावी, संरक्षक राजुल जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल निखर, उपाध्यक्ष भगवान दास हरदा, योगेश कछवाहा, पेसन पटेल, हरपाल कछवाहा एवं बलवीर सिंह, सहसचिव सुमित सोनी एवं अशोक यादव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र पर्ते, सदस्य भूपेंद्र गुप्ता, दीपक बैरागी, आनंद सोनी, चंद्रशेखर सिंधिया, उमेश कछवाहा, प्रदीप कुमार कछवाहा, दीपक चक्रवर्ती, नितिन समुद्रे, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार कछवाहा, हफीज खान, संतोष कुमार कुशवाहा, श्रीराम सिंधिया एवं जिले के समस्त कुश्ती प्रेमियों द्वारा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की गई और विलुप्त हो रही कुश्ती को जीवित रखने के लिए जिला भारतीय शैली कुश्ती संघ के प्रयासों की सराहना की।