जुआ, सट्टा, शराब से दूर रहने वाले को ही दें बेटी

in #district9 months ago

009.jpg

  • शिक्षा किसी से नहीं करती भेदभाव, समाज की प्रगति के लिए करें कार्य
  • लोधी क्षत्रिय समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

मंडला . क्रिकेट, हॉकी, कालाकारी के क्षेत्र में नाम कमाने, करियर बनाने के लिए आप को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। दौड़ भाग करना होगा। आप को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना होगा। लेकिन शिक्षा पाने के लिए आप को यह सब करने की जरूरत नहीं है। शिक्षा किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। यह कहना लोकेश कुमार लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर जबलपुर जोन का है। लिल्हारे बिंझिया में आयोजित लोधी क्षत्रिय समाज के जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं और समाज के लोगों को सफलता के लिए प्रेरित किया।

007.jpg

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जो बेटियां 75 से अधिक अंक पाकर सफल हो रही हैं। उनके विवाह के लिए जल्दबाजी ना करें। उन्हें अपनी मंजिल पा लेंगे उसके बाद विवाह कराएं। युवकों को सभी कार्यों में निपुण रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहां कि सीखना अच्छी बात है, हमेशा सीखते रहें। उन्होंने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने कार्य किया जा रहा है। जो जुआ, सट्टा और नशे का आदि हो ऐसे युवकों को अपनी बेटी ना दें। जैसे बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे का नारा दिया जाता है। वैसे ही हमें समझना होगा कि बेटा नहीं बचाओगे तो बहु किसके लिए लाओगे, सभी को मिलकर नशा मुक्त और शिक्षित समाज बनाने का कार्य करना होगा। छू लो आसमान किसने रोका है संचालिका साक्षी लिल्हारे ने नवोदय विद्यालय में चयन के लिए बच्चों को दी जा रही निशुल्क कोचिंग के लिए आलोक की सराहना की। उन्होंने कहा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए सोशल मीडिया, मोबाइल एप, वीडियो के माध्यम से तैयारी कराई जा रही है। जिसका सभी बच्चे लाभ उठाएं।

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति :
    जिला स्तरीय सम्मेलन के दौरान लोधी समाज एवं आलोक संघ मंडला के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर, रंजीता लोधी, पवन सिंगौरे ने गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। खुशी ठाकुर व अन्य छात्राओं ने भी वीरांगना रानी अवंती बाई के शौर्य को प्रदर्शित करते हुए नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही जादूगर फारूक ने बीच बीच में अपने हाथों की कला का जादू दिखाकर अंचभित कर दिया। कार्यक्रम में समाज के बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों को प्रमाण पत्र, शील्ड आदि देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शासकीय नौकरी प्राप्त करने, शिक्षा व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों, वृद्धजनों का सम्मान, नि शुल्क नवोदय कोचिंग संचालक शिक्षकों का सम्मान किया गया। समाज के युवा कन्हैया ठाकुर, सावन सिंह, मंगल सिंह, नीतेश ठाकुर, नारायणगंज से दुर्गेश सिंगरौरे का सम्मान किया गया।
    008.jpg

  • इनकी रही उपस्थिति :
    कार्यक्रम को संजय पटेल पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत जबलपुर बरगी, रतन सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष लोधी समाज मंडला, आलोक जिला अध्यक्ष बाल सिंह ठाकुर आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जिले के स्वजाति बंधुओं के साथ आसपास जिले से समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम बीएल लिल्हारे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीताराम पटेल जिला अध्यक्ष आलोक जबलपुर, दुर्गा सौलाखे जिला अध्यक्ष बालाघाट, डॉ दिलीप सिंह राजपूत प्रदेश आलोक प्रमोटर, राहुल वर्मा जी जिला अध्यक्ष लोधी महासभा भोपाल, नरेश पटेल प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक संघ मध्यप्रदेश, मनमोहन पटेल जिला महासचिव जबलपुर, बीएल पटेल जबलपुर, गुलाब सिंह ठाकुर आलोक जिला अध्यक्ष डिंडोरी, राजकुमार पटेल आलोक जिला अध्यक्ष सिवनी, योगेन्द्र सिंह बलराम पटेल जी जिला ग्रामीण अध्यक्ष लोधी महासभा, राज पटेल, उमेश पटेल, मुरली पटेल सहित जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट जिले सहित अन्य की उपस्थिति रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रतन सिंह ठाकुर, बाल सिंह ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, राजेश कुमार लोधी, केके ठाकुर प्रदेश महासचिव, शिवेश ठाकुर, अरविन्द बंटी ठाकुर, फामन लाल ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नितांत ठाकुर, रवि ठाकुर, टीकाराम जंघेला एवं पूरी टीम का सहयोग रहा। मंच संचालन कन्हैया ठाकुर सचिव रानी अवंति बाई संघर्ष समिति ने किया।

006.jpg

Sort:  

Please, like my post mam