युद्ध स्तर पर चल रहा नाला सफाई कार्य – बारिश को लेकर पालिका चला रहा अभियान

in #district2 years ago

4-16.jpgफतेहपुर
P. O news
फतेहपुर। अगले माह से शुरू होने वाले बारिश के मौसम में शहरवासियों को जल निकासी की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए नगर पालिका परिषद प्रत्येक वर्ष नाला सफाई अभियान शुरू करता है। इस बार भी युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान चल रहा है। सोमवार को शहर के कई स्थानों पर नाला सफाई का कार्य किया गया। पालिका के सफाई निरीक्षक ने निरीक्षण कर कर्मचारियों को हिदायत दिया कि इस कार्य में हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए।
नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने सर्वप्रथम निरंकारी स्कूल से जीटी रोड होते हुए बाकरगंज, वर्मा चौराहा से कबाड़ी मार्केट होते हुए ज्वालागंज चौराहा, राधानगर चौराहे से झाऊपुर नाला, पत्थरकटा चौराहे से स्टेट बैंक एसपी आवास तक नाला सफाई का कार्य किया। कार्य की हकीकत जानने के लिए सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व मो. हबीब मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को हिदायत दिया कि नाला सफाई कार्य में हीलाहवाली न बरतें। सिल्ट को नाले से निकाल कर सूखने के लिए छोड़े। फिर सिल्ट को उठाकर फिकवाने का काम भी किया जाए। यदि कार्य में हीलाहवाली बरती गई तो कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।