लंपी बीमारी से दम तोड़ रहे मूक नैनपुर

in #diseaselast year

नैनपुर:- लंपी से दम तोड रहे मूक नैनपुर मंडला की घटना नैनपुर लंपी बीमारी से मूक पशु दम तोड रहे है इस से पशु प्रेमी ने भारी नाराजगी जताई है मंडला में तो यदि विभागीय अमले को बताया जाता है तो 2 घंटे मौके पर आने को बोलते है इस से पशु प्रेमी गौ रक्षा से जुड़े लोग ही अपने अनुभव से इलाज कर रहे है नगर नैनपुर में भी लंपी बीमारी से आज एक मौत तहसील कार्यालय के पास अल सुबह हो गई एक मौत आज उत्कृष्ट विद्यालय के पास मंडला में हुई मौत के पहले गौ रक्षा से जुड़े धर्मी अपने स्तर से इलाज कर ही लेते है विभागीय आलम के न नुकूर के चलते।

IMG-20230723-WA0100.jpg

आज की घटना सवेदन शील कलेक्टर श्रीमती सोनाली सिडाना जी की जानकारी में नगर नैनपुर में भी मूक पशु सड़कों पर डेरा डाले थे जिस के बाद एक योजना के तहत सब को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजा राम जी ने अमले के साथ पहले कांजी हाउस भेजा उसके बाद डुडम की गौ शाला में शिफ्ट लिया गया लगातार सड़को से मूक हटाए जा रहे है मालिक तो अपने पशु को देख कर भी नही जानते आलम सड़को पर पशु डेरा डाले हुए है।और भी मूक गौ शाला भेजे जा रहे है।आज भी मूक पशु मृत होने के बाद दो घंटे तहसील कार्यालय नैनपुर के पास पड़ा रहा आवारा कुत्ते आस पास से निकले। नागरिक मंच नैनपुर को जैसे ही सूचना मिली त्वरित कार्रवाई मंच के माध्यम से नगर पालिका परिषद नैनपुर ने की और उठाया और मिट्टी दिलाई गई।साधु वाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अमले को विभागीय अलमे की लापरवाही के विरोध में कल जिला कलेक्टर मंडला जी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा ।

IMG-20230723-WA0101.jpg