सरयू का जलस्तर बढने से तटवर्ती गांव में दहशत

in #disaster2 years ago

VID-20220921-WA0018_0964.jpg

बस्ती/ लगातार सरयू का जलस्तर बढने से तटवर्ती गांव के लोगो की परेशानी बढने लगी है इससे ग्रामीण सहमे हुए है। अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चांदपुर वा, गौरा सैफाबाद तटबंध पर भी पानी का तेज दबाव बना हुआ है सोमवार को नदी खतरे के निशान92.730से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही केंद्रीय जल अयोध्या के अनुसार 93•110, पर पहुच गया है तटबंध और नदी के बीच स्थित सुबिखा बाबू गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरीके से गिर गया है यहां के लोग अपने जरूरी सामान के लिए पानी से होकर आ जा रहे हैं प्रशासन की तरफ से यहां के लोगों के लिए नाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है वही गांव में पशु के चारे का संकट भी खड़ा हो गया है।

VID-20220921-WA0018_7756.jpg बिशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती, टेढवा,भुवरिया,आदि गांव पानी से घिर गए है । मोजपुर गांव मे पानी ओवर फ्लो होकर तेजी से घुस रहा है।तो वंही तो वंही अशोकपुर ग्राम पंचायत के कई मजरो की तरफ भी पानी तेजी से फैल रहा है । ऐसे ही जलस्तर बढा तो नदी वा तटबंध के बीच बसे गांव के ग्रामीण की परेशानियां बढ जाएगी जिलाधिकरी प्रियंका निरंजन ने बताया की जलस्तर बढ रहा लगातार निगरानी की जा रही है तटबंध पूरी तरीके से सुरक्षित है। जरूरत मन्दो को राहत किट प्रदान किया जाएगा।