आदिवासी विरोधी है जिला प्रशासन व जिले केआदिवासी नेता ?

in #dindoriy2 years ago

IMG_20220708_072942.jpg
डिंडोरी।सड़क और पानी की मांगों को लेकर मंगलवार को अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम एवं प्रदर्शन कर रहे बैगा आदिवासियों के विरुद्ध प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्रशासन ने प्रदर्शन में शामिल छह बैगा महिला पुरुषों को उपद्रवी क़रार दिया है और इनके विरुद्ध कोतवाली में धारा 341,154 के तहत मामला भी दर्ज करवा दिया है।प्रशासन द्वारा लिखित शिकायत पत्र में सड़क और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोरेलाल पिता समरू, दीपा पिता गोरेलाल,डममा पिता मंगल, विश्राम पिता डममा, देव सिंह पिता लक्ष्मण, अमर सिंह पिता टंटू सभी जाति बैगा को उपद्रवी की संज्ञा देते हुये लेख किया है कि इनके द्वारा मंगलवार दिनांक 5 जुलाई को जबलपुर अमरकंटक हाईवे मार्ग को ब्लॉक कर चक्काजाम किया था,जिससे रास्ता अवरुद्ध हुआ और लोक शांति भंग हुई है।जिसके एवज में सभी बैगा उपद्रवियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है !IMG_20220708_073210.jpgअब सवाल यह है कि 7 जुलाई गुरुवार को शाहपुर में डिंडोरी अमरकंटक राजमार्ग पर चक्काजाम करने वाले BJP नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नही की गई थी।जबकि मौके पर कलेक्टर रत्नाकर झा,SP संजय सिंह,ADM अरुण विश्वकर्मा थे और इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही राष्ट्रीय महामंत्री ओम प्रकाश धुर्वे और BJP जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित दर्जनों BJP नेताओं ने रात तक चक्काजाम किया था।लेकिन इनके सामने प्रशासन न केबल नतमस्तक हो गया था के साथ ही साथ नेताओं की जी हजूरी में लगा हुआ था l वही अपनी मौलिक मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले विशेष संरक्षित जनजाति समूह के बैगा आदिवासियों द्वारा किए गए जाम को लेकर कार्यवाही करने के पीछे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ नेताओं की मंशा भी जाहिर होती है l जिसने भोले भाले बैगा आदिवासियों को उपद्रवी बना दिया। इस तरह की कार्रवाई से प्रशासनिक भेदभाव और नेताओं द्वारा कार्यवाही किए जाने के दबाब के आरोप सार्वजनिक हो रहे हैं। इससे यह भी पता चलता है कि चुनाव लड़ने तक नेता किस तरह हाथ जोड़ते हैं और अपने ही समाज के लोगों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने पर मौन साध लेते हैं l प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए जाने को लेकर ना भाजपा नेताओं ने और ना ही कांग्रेस नेताओं ने इसके खिलाफ कोई आवाज उठाई इस से भी पता चलता है कि दोनों अपनी अपनी रोटी सेकने व्यस्त हैं