जिले में अचानक बिगड़ा मौसम,तेज आंधी तूफान चलने से धराशाई हुए पेड़ जनजीवन हुआ प्रभावित

in #dindorimp2 years ago

जिले में अचानक बिगड़ा मौसम,तेज आंधी तूफान चलने से धराशाई हुए पेड़ जनजीवन हुआ प्रभावित

IMG-20220523-WA0004.jpg

डिंडोरी जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की शाम तेज आंधी तूफानी हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे लोगों को तेज गर्मी से जहां हल्की राहत मिली वही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई

IMG-20220523-WA0005.jpg

बतला दें कि जिला मुख्यालय के मुड़की रोड में एक बड़ा गुलमोहर का पेड़ मेन रोड में तेज आंधी तूफान के वेग को सह नहीं सका और जमीन पर गिर गया मुड़की की ओर जा रहा एक राहगीर पेड़ की चपेट में आते आते बचा , मार्ग के किनारे लगे बिजली के तार पेड़ से उलझे होने के चलते सड़क पर टूट कर गिर गए आंधी तूफान की चपेट में आने से धराशाई हुआ पेड़ काफी देर तक मार्ग के बीचोबीच पड़ा रहा जिससे दोनों ओर का यातायात बाधित हो गया ।

IMG-20220523-WA0003.jpg

वही मुड़की मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित होने की सूचना मिलते ही यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा ट्रैफिक के जवान सहायक उपनिरीक्षक ओम सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक रितेश सिंह आरक्षक आकाश के आरक्षक रोहित पटेल को मौके पर पहुंचे और मुख्य मार्ग से पेड़ को अलग करने की कवायत शुरू की गई कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को मुख्य मार्ग से हटाया गया जिसके बाद जाम खुल सका अचानक आए तेज आंधी तूफान से
विक्रमपुर शाहपुर के बीच सड़क पर पेड़ों के गिरे होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है ।

Sort:  

Mansoon ki taiyari