जब जिम्मेदारों ने छोड़ दिया तालाब का अधूरा काम ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर कराया पूरा काम

in #dindorimp2 years ago

जब जिम्मेदारों ने छोड़ दिया तालाब का अधूरा काम
ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर कराया पूरा काम
सचिव बोले-अधिकारियों ने नही दिया काम का टी एस ,कैसे करते भुगतान

IMG_20220617_130743.jpg

डिंडौरी-शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिझोरी के पोषक ग्राम मोहारी खुर्द में जब ग्राम पंचायत ने तालाब गहरी करण का काम अधूरा छोड़ दिया।और ग्रामीणों की गुहार के बाद अधिकारियों ने नही सुना ।तो ग्रामीणों ने चंदा कर तालाब का गहरीकरण का काम पूरा करवाया है।
ग्राम पंचायत ने शुरू कराया काम दो दिन बाद काम बंद
ग्रामीण तीरथ प्रसाद ,गंगाराम मरावी,सम्मत धुर्वे ने बताया कि गांव के सभी लोगो ने पंचायत में जाकर आवेदन दिया था कि तालाब का गहरीकरण कराया जाय ,ताकि निस्तार के लिये और मवेशियों के लिये पानी मिल सके।ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक ने आकर काम चालू करने का बोला और तालाब में भरा हुआ पानी मोटर लगवाकर फिकवा दिया और दूसरे दिन काम बंद कर दिया ।कई बार ग्रामीणों ने पंचायत के पास जाकर निवेदन किया ।लेकिन काम शुरू नही कराया गया।इसके बाद ग्रामीणों ने 24 मई को एस डी एम शहपुरा में ज्ञापन दिया था ।इसके बाद भी जब सुनवाई नही हुई तो ,हम सबने चंदा करके जेसीबी मशीन लगवाकर तालाब का गहरी करण का काम करवाया है।

IMG_20220617_130723.jpg

ग्राम पंचायत ने दिया प्रस्ताव अधिकारियों ने नही दी स्वीकृति
बिझोरी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम मोहारी खुर्द में तालाब गहरी करण के काम को बंद करने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव सुरेंद्र मार्को में का कहना है कि पंचायत द्वारा तालाब गहरीकरण का प्रस्ताव इंजीनियर को दिया गया था ।निरीक्षण करने भी आये लेकिन काम की स्वीकृति नही मिली।इसकी जानकारी मैंने एस डी ओ और जनपद सी ई ओ को भी दी लेकिन किसी अधिकारी ने नही सुना ।इसलिये दोबारा काम शुरू नही करवा पाया।अगर काम करवा देता तो फिर पैसा कहाँ से भुगतान करते।इस मामले में जनपद सी ई ओ राजीव शुक्ला को फोन लगाया गया लेकिन कोई जवाब नही दिया गया।

Sort:  

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍

अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जा सकती थी