दूर-दूर से आए पहलवानों ने दिखाऐ कुश्ती की करतब

in #dindori2 years ago

20220804_162446.jpg
शहपुरा। शहपुरा जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत टिकरिया मे नागपंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें दूर-दूर से आए प्रतिभागी अपने दंगल कला का परिचय देते हुए और दंगल प्रतियोगिता में भाग लिए। टिकरिया गांव में 2 साल कोरोना काल के बाद दंगल प्रतियोगिता पुनः इस वर्ष आयोजन किया गया।

नाग पंचमी में क्षेत्रीय लोगों को दंगल प्रतियोगिता का बेसब्री से इंतजार था और इसी को लेकर लोग कला दिखाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे दंगल प्रतियोगिता में अपना नाम दर्ज कर भाग लिए जिसमे शहपुरा ,टिकरिया, बरौदा, बरौदी, पिपराडी, जिमरा ,धिरवन ,धारेगांव ,चरगांव सहित अन्य गांव के पहलवान मौजूद रहे,जिन्होंने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाए है। आसपास क्षेत्र के लगभग देखने आए 3000 से ज्यादा लोग दंगल प्रतियोगिता का आनंद ले रहे थे,बैंड बाजों की धुन में दंगल का आयोजन शुभारंभ किया गया था। उसके बाद जिसमें प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने अपना नाम लिखवा कर और प्रतियोगिता में भाग लिए, जिसमें पहलवान राहुल यादव शहपुरा ने दंगल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीं दूसरा स्थान पहलवान आशीष मरावी धारेगांव व तृतीय स्थान पर सूरज झारिया ग्राम पिपराड़ी ने प्राप्त किया । तीनों पहलवानों को शील्ड के साथ नगद पुरस्कार प्रदान किए गए है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच गोपाल सिंह, उपसरपंच संदीप गौलिया एवं ग्राम पंचायत के पंचगढ़ सहित ग्राम के वरिष्ठ गढ़ मौजूद रहे।