अचल संपत्ति में वारिस की जगह लावारिस का नाम दर्ज होने के आरोप

in #dindori2 years ago

20220608_093641.jpg
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कूंड़ा गांव में स्थित भूमि खसरा नंबर 95/1 रकवा नंबर 1.00 हैक्टेयर तथा मड़ियारास गांव में स्थित भूमि सर्वे नंबर 2601 रकवा 2.87 में भूमि स्थित है। आरोपों के मुताबिक इन्हीं भूमि स्वामित के स्थानों पर किसी का नाम जोड़ा गया है, जबकि उक्त भूमि में आवेदकों का कब्जा वर्षों से बना हुआ है। मामले की शिकायत को लेकर कल मंगलवार को जनसुनवाई पहुंचे धनिया बाई, छोटी बाई, रमई सिंह, नन्ही बाई, महावती बाई ने बताया कि उनकी वर्षों से काबिज भूमि पर गांव के ही अन्य अनावेदकों के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। शिकायत में बताया गया कि मना करने पर आवेदकों के द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने पर आतुर है। पिछले दिनों ही अनावेदक गंगा सिंह, यशवंत सिंह, ज्योति, चैनसिंह व गणेश सभी के द्वारा पीड़ितों के साथ मारपीट करने की घटना को अंजाम दिया गया। बताया गया कि मारपीट करने के बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत अब जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में करते हुए निष्पक्षता के साथ जांच कराने की मांग की गई है।

Sort:  

good