डिंडोरी पुलिस अब डिवाइस के माध्यम से काट रही ई-चालान खास खबरडिंडोरी दर्पण

in #dindori2 years ago

20220804_104929.jpg
डिंडोरी, जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन पर डिंडोरी पुलिस अब डिजिटल डिवाइस के माध्यम से ई-चालान काट रही है। बताया गया कि थाना यातायात पुलिस एवं जिले के समस्त थाना, चौकियों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। शहर में यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस व यातायात पुलिस लगातार कार्यरत है, जिसको और प्रभावी रूप से कारगर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि फिलहाल पुलिस मुख्यालय भोपाल से 20 नग ई चालान pos डिवाइस मशीन प्रदान की गई है, जिसका उपयोग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ई चालान डिवाइस से चालानी कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि पिछले तीन दिनों में जब से POS मशीन थाना यातायात को प्राप्त हुई है, तब से थाना प्रभारी यातायात उप निरी.राहुल तिवारी एवं सउनि.ओम सिंह ठाकुर,प्रवीण सिंह एवं स्टाफ द्वारा 50 प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 55 हजार के करीब समन शुल्क वसूला गया है। थाना यातायात द्वारा ई चालान डिवाइस से कार्यवाही हेतु डिंडोरी के थाना चौकी में पदस्थ समस्त अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमें ई चालान डिवाइस आरटीओ एवं एनआईसी से सीधा लिंक है, साथ ही मौके पर समन शुल्क नहीं देने की स्थिति में चालान सीधा वर्चुअल कोर्ट प्रेषित की जा सकेगी। ई चालान में नियमों का उल्लंघन करने वालों का फोटो भी अपलोड की जाएगी। बताया गया कि जुर्माना क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से करना होगा पेमेंट। ई चालान डिवाइस में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने पर स्वत: ही वाहन मालिक का विवरण आ जाता है, उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी इसी मशीन से हो जाती है। जानकारी में बताया गया कि प्रत्येक उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों का रिकॉर्ड भी दर्ज रहेगा, ताकि दोबारा उल्लंघन करने पर भुगतान दोगुना किया जा सके।