विधवा महिला ने सचिव और रोजगार सहायक पर , शासकीय योजना से वंचित करने के लगाए आरोप

in #dindori2 years ago

संबल योजना का लाभ दिलाने महिला ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार
जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम सराई का मामला
20220802_215116.jpg
डिंडौरी । जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सराई के पोषक ग्राम किकरझर निवासी कुरीबाई पति स्वर्गीय राजकुमार गवले उम्र 45 वर्ष जाति मेहरा ने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर जाली दस्तावेज बनाकर सरकारी योजनाओं से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि आवेदिका कुरीबाई के पति राजकुमार गवले का देहांत हो गया है। आवेदिका का कहना है मेरे पति के द्वारा 13/08/2018 को सचिव देवेंद्र परस्ते ग्राम पंचायत सराई द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 136760 है, जो कि उक्त रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई हेतु सचिव देवेंद्र परस्ते को निर्देशित किए जाने पर सहायक सचिव राजेंद्र चंदेल द्वारा ना तो कभी मेरे घर आया और ना ही हमें इसकी कोई सूचना दी गई और दिनांक 27/06/2022 को सहायक सचिव राजेंद्र चंदेल द्वारा अपनी आईडी से सत्यापन क्रमांक 7440781607 के द्वारा मेरे स्वर्गीय पति राजकुमार गवले को शासन के द्वारा प्रदत्त संबल योजना में अपात्र घोषित कर दिया गया है जबकि स्वर्गीय राजकुमार गवले के नाम पर मात्र 80 डिसमिल भूमि है और संबल योजना के पात्रता के लिए 01 हेक्टेयर से कम भूमि होना अनिवार्य होता है। जबकि आवेदिका के पति स्वर्गीय राजकुमार गवले के नाम पर मात्र 80 डिसमिल भूमि है इसके बावजूद सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा बिना कोई दस्तावेज की जांच किए संबल योजना में अपात्र घोषित कर दिया गया है। आवेदिका कुरी बाई ने आरोप लगाए हैं कि संबल योजना में लाभ और सहायता राशि दिलाए जाने की बात सचिव और रोजगार सहायक से कहे जाने पर सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा कहा जाता है कि तुमको कोई सहायता राशि नहीं मिलेगी तुम लोग हमारे पक्ष के प्रत्याशी को वोट नहीं दिए हैं जाओ तुम्हें जहां लगे वहां शिकायत कर दो हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा। साथ ही गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। आवेदिका कुरीबाई ने जालसाजी करने वाले सचिव देवेंद्र परस्ते और रोजगार सहायक राजेंद्र चंदेल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की करने और शासन द्वारा प्रदत्त संबल योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।