किसान को प्रशासन ने दी समझाइश

in #dindori2 years ago

बंदूक दिखाकर रूकवा दिया था अमृत सरोवर का काम,
,SDM ने कहा- 'दोबारा कोशिश नहीं करना'
20220514_201829.jpg
अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के धनवासी गांव में चल रहे अमृत सरोवर के काम को किसान ने रूकवा दिया था। इसके बाद एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार बिसन ठाकुर, जनपद पंचायत सीओ एएस कुशराम मौके पर पहुंचे और किसान को समझाइश दी। इस दौरान SDM ने कहा कहा कि अमृत सरोवर का काम रोकने की कोशिश दोबारा नहीं करना । अगर ऐस किया तो कार्यवाही होगी।
दरअसल, ग्राम पंचायत धनवासी में अमृत सरोवर का काम शुरू कर दिया गया था। ग्राम पंचायत के सरपंच मेट की उपस्थित में मजदूरों से काम करवा रहे थे। तभी किसान यशवीर जाट ने मजदूरों को भगा दिया। उपयंत्री मन्ना लाल जाधव ने बताया कि किसान यशवीर जाट बंदूक लेकर मजदूरों को धमकाता था। इससे मशीनों को मजबूरी में वापस ले जाना पडा,आज एसडीएम और तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाईश दी है रविवार से अमृत सरोवर का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।