जानें बारह सौ वर्ष पुराने मंदिर का इतिहास और क्या है.डिडौरी.मान्यता

in #dindori2 years ago

20220801_212040.jpg
डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ गांव में स्थित प्रसिद्ध ऋणमुक्तेश्वर शिव मंदिर में पिछले दिनों सावन के तीसरे सोमवार को दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। बताया गया कि सुबह से देर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं का पहुंचे का क्रम जारी रहा, कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों ने नर्मदा से जल भरकर शिव मंदिर में चढ़ाकर विधि विधान जल अभिषेक करते हुए नजर आए, पूजा पाठ के दौरान मंदिर में स्थित शिवलिंग की विशेष पूजा अर्चना कर आरती की गई। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित कुकर्रामठ मंदिर को ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, मान्यता है कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा और दर्शन करने से पितृ-ऋण, देव-ऋण और गुरु-ऋण से मुक्ति मिलती है‌। वर्ष में पड़ने वाले महाशिवरात्रि, नागपंचमी समेत अन्य धार्मिक त्योहारों पर जिले भर के दूर-दूर से भक्तगण दर्शन करने के लिए आते हैं।