ग्रामीणों ने लगाया आरोप 24 घंटे में एक टैंकर मिल रहा पानी

in #dindori2 years ago

IMG-20220602-WA0119.jpg

पेयजल सप्लाई शुरू हुई और सरपंच उपसरपंच के नाम से निकल गयी राशि
ग्रामीणों ने लगाया आरोप 24 घंटे में एक टैंकर मिल रहा पानी
सरपंच अपने घर के सामने खड़ा कर लेता है टैंकर
डिंडौरी-ग्रामीण इलाकों में इस समय भीषण जल संकट व्याप्त है ,ग्रामीण पानी के लिये दर दर भटक रहे है।कही सड़क जाम करने की स्थिति है तो कही जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण कुँए में नीचे उतर कर पानी निकालने को मजबूर है।तो कही ग्राम पंचायत के कर्त्ता धर्त्ता बिना टैंकर से पेयजल सप्लाई किये ही अपने नाम से बिल लगाकर भुगतान करवा रहे है।हैरानी की बात तो ये है जिम्मेदार अधिकारी इसे मामूली बात कह रहे है।
सरपंच ,उपसरपंच के नाम से पानी सप्लाई का निकल गया पैसा
अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के रमपुरी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम टिकरा टोला में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डिंडौरी मंडला राज्यमार्ग में 22 जून को सड़क जाम कर दिया था।पी एच ई के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया था।इसी मौके का फायदा उठाकर ग्राम पंचायत सचिव ने उपसरपंच राम सुजान मिश्रा और सरपंच अनिल मरावी के नाम से लगभग 37हजार 700 रुपये का भुगतान 28 मई 2022 को कर दिया जबकि ग्रामीण रमेश प्रसाद बताते है कि अभी तक टिकरा टोला में चार टैंकर पानी ही भेजा गया है ग्राम पंचायत के द्वारा ।सरपंच अनिल मरावी हमारे गांव में ही रहता है अपने घर के सामने टैंकर खड़ा कर लेता है और कुछ बोलो तो विवाद करता है।कई दिनों तक पानी की समस्या के चलते स्नान तक नही कर पा रहे है।
पी एच ई विभाग के बिना प्रस्ताव के निकल गयी राशि
पी एच ई विभाग के एक्स्युटिव इंजीनियर शिवम सिन्हा का कहना है कि रमपुरी गांव में जल जीवन मिशन योजना संचालित है टिकरा टोला में समस्या है दो तीन दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा ।लेकिन विभाग द्वारा टिकरा टोला गांव में जल परिवहन का प्रस्ताव नही दिया गया है।वैसे जिन गांवों में जल परिवहन कराया जाना होता है उस जनपद पंचायत को प्रस्ताव भेजा जाता है।
अब बिना प्रस्ताव जल परिवहन मामले की होगी जाँच
पेय जल परिवहन का बिना प्रस्ताव के सरपंच अनिल मरावी उप सरपंच रामसुजान मिश्रा के नाम से भुगतान किये जाने के मामले में सचिव चरण सिंह परस्ते का कहना है कि जल परिवहन किया जा रहा है सरपंच का ट्रैक्टर टैंकर है उसी से सप्लाई हो रही इसलिये अग्रिम भुगतान कर दिया गया है।
जनपद सी ई ओ ए एस कुशराम का कहना है कि गांव में छोटी छोटी समस्या होती है अब भुगतान कर दिया गया है तो जाँच कराई जाएगी।