ध्वजारोहण: पुलिस ग्राउंड में अंतिम परेड रिहर्सल, पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी ली

in #dindori2 years ago

मुख्य कार्यक्रम में कलेक्टर करेंगे
Picsart_22-08-14_13-46-46-952.jpg
ध्वजारोहण: पुलिस ग्राउंड में अंतिम परेड रिहर्सल, पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी ली

डिंडौरी में रविवार को पुलिस ग्राउंड में परेड की अंतिम रिहर्सल की गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन कलेक्टर रत्नाकर झा ध्वजारोहण करेंगे औरपरेड की सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री का संदेश वाचन भी करेंगे।
Picsart_22-08-14_13-47-16-847.jpg
आज परेड में पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान, स्कूली विद्यार्थी परेड करती नजर आई। मंच में दर्शक दीर्घा पर हजारों की संख्या में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं परेड का ताली बजाकर उत्साहवर्धन करती रही। अपने-अपने प्लाटून के आगे चल रहे कमांडरों को पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने कार्यक्रम समाप्ति के बाद परेड संबंधी जानकारी भी दी।
Picsart_22-08-14_13-47-46-830.jpg
मंच संचालन कर रहे आदिवासी विकास विभाग के क्रीड़ा अधिकारी ने स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाई। अंतिम परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जंगन्नाथ मरकाम, रक्षित निरीक्षक संध्या ठाकुर, सिटी कोतवाली निरीक्षक सीके सिरामे, यातायात थाना प्रभारी राहुल तिवारी, सूबेदार कुंवर सिंह, उप निरीक्षक गंगोत्री तुरकर, विधि पांडे सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।