लटेरी कांड: वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर दर्ज हुए आपराधिक प्रकरण का जताया विरोध

in #dindori2 years ago

लटेरी कांड: वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर दर्ज हुए आपराधिक प्रकरण का जताया विरोध, डीएफओ के सामने किया शस्त्र जमा
Picsart_22-08-16_19-38-34-824.jpg

कार्यालय
वन मण्डल अधिकारी वनडण्डोरी

वन विभाग (सामान्य) वन मंडल अधिकारी कार्यालय में आज मंगलवार को वन विभाग के रेंजर, डिप्टी रेंजर और वन रक्षकों ने लटेरी कांड में वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों पर दर्ज हुए आपराधिक प्रकरण का विरोध जताया। साथ ही विभाग की ओर से आवंटित किए गए बंदूक, रिवाल्वर, कारतूस को डीएफओ के समक्ष पेश होकर जमा करवाए है।

जिले भर से आए रेंजर, डिप्टी रेंजर और वन रक्षकों ने डीएफओ साहिल गर्ग को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जब हम इन शस्त्रों से अपनी स्वयं की और जंगलों की रक्षा नहीं कर सकते और उनका उपयोग करने पर वन कर्मियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। तो इन शस्त्रों को विभाग में जमा करना ही ठीक है।
Picsart_22-08-16_19-38-04-025.jpg
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व करंजिया वन परिक्षेत्र की रेंजर पुष्पा सिंह, सुदीप मिश्रा शाहपुर, भाग्यशाली डिंडौरी, प्राची मिश्रा, पश्चिम करंजिया, अतुल सिंह बघेल डिंडौरी, राजेन्द्र सिंह शहपुरा, सोमनाथ भारतीय, मधु गवले, संतोष रजक, ज्योति सरोज, हिम्मत सिंह धुर्वे सहित सैकड़ों वन कर्मी मौजूद रहे।
कर्मियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे है। तो इन शस्त्रों को विभाग में जमा करना ही ठीक है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व करंजिया वन परिक्षेत्र की रेंजर पुष्पा सिंह, सुदीप मिश्रा शाहपुर, भाग्यशाली डिंडौरी, प्राची मिश्रा, पश्चिम करंजिया, अतुल सिंह बघेल डिंडौरी, राजेन्द्र सिंह शहपुरा, सोमनाथ भारतीय, मधु गवले, संतोष रजक, ज्योति सरोज, हिम्मत सिंह धुर्वे सहित सैकड़ों वन