जब तक नियमितीकरण नही हो जाता तब तक 90 प्रतिशत करे भुगतान

in #dindori2 years ago

dcd9d5391dcb9555f935c9509ce78f6e3007737286fd95709e2a400617d5e2ab.0.JPEG
मांगे नही मानी तो तीस हजार कर्मचारी करेंगे 23 मई से आंदोलन
NHM विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।नियमितीकरण जब नही होता तब तक 90 प्रतिशत भुगतान करने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर 23 मई से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष दलवीर सिंह मसराम ने बताया कि NHM विभाग के स्वास्थ्य संविदाकर्मियों ने पूरे कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर काम किया है। शासन ने 5 जून 2018 में नीति बनाई थी कि संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायऔर जब तक नियमितीकरण नही हो जाता तब तक 90 प्रतिशत भुगतान किया जाय। खेल एवं युवक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन संचनालय के संविदाकर्मियों को इसका लाभ दिया जा रहा है।लेकिन अभी तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को इसका लाभ नही दिया जा रहा है। इसके अलावा एन एच एम के स्पोर्ट स्टाफ, आउट सोर्सिंग से हटाकर एन एच एम विभाग में वापस लिया जाना चाहिए। अप्रेजल या अन्य कारणों से जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें तत्काल विभाग में वापस लिया जाना चाहिए। अगर सरकार समय रहते संविदाकर्मियों की मांग को पूरा नही करती है तो प्रदेश के तीस हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जायेंगे।

ज्ञापन सौपने के दौरान ओमप्रकाश उरैती, अंकित चौरसिया, डॉक्टर ऋषिकेश, उपेंद्र पराशर, गिरीश डहेरिया, अनिल साहू, नंदलाल नागेश, बिसन यादव सहित संविदा स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।