छात्रावास में नहीं मिल रहा मीनू के अनुसार भोजन, बीईओ करेंगे जांच

in #dindori2 years ago

Picsart_22-08-20_20-02-44-489.jpg

छात्रों ने कलेक्ट्रेट में जताया रोष: छात्रावास में नहीं मिल रहा मीनू के अनुसार भोजन, बीईओ करेंगे जांच

बजाग जनपद मुख्यालय में संचालित छात्रावास के छात्र मीनू के आधार पर भोजन न मिलने की शिकायत लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें मीनू के मुताबिक भोजन नहीं मिल रहास है। सुबह-शाम उनको नाश्ता भी नहीं दिया जाता है। भोजन में केवल चावल, दाल और आलू की सब्जी परोसी जाती है। छात्रों ने दाल और सब्जी में पानी ज्यादा होता है, वह पूरी तरह बेस्वाद होती है।

छात्रों ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से छात्रावास अधीक्षक की शिकायत कर उन्हें बदलने की मांग की। सहायक आयुक्त ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने आरोप लगाया कि विकासखंड बजाग में संचालित एक्सीलेंस बालक छात्रावास के अधीक्षक मंगल सिंह धुर्वे द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। छात्रावास में पानी और सफाई की भी व्यवस्था नहीं रहती है। अधीक्षक बच्चों को स्टेशनरी और खेलकूद की सामग्री भी मुहैया नही कराते हैं। इस बाबद मांग करने पर अधीक्षक मंगल मरावी छात्रों के साथ बदसलूकी भी करते हैं। 100 सीटर की क्षमता वाले इस हॉस्टल में फिलहाल 6वीं से 12 वीं तक के 70 छात्र रहते हैं। इस दौरान छात्र हरीश चन्द्र सैयाम, देवन्द्र कुमार, सतीश कुमार, जमुना प्रसाद धुर्वे, विनय कुमार, जीवन, विजेन्द्र, बीरेन्द कुमार, शिवम, सागर, पुरुषोत्तम सिंह मौजूद रहे।

Sort:  

Light and follow please