गांधी चौक में विधायक करेंगे ध्वजारोहण,

in #dindori2 years ago

गांधी चौक में विधायक करेंगे ध्वजारोहण, आजादी का अमृत महोत्सव एवं ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
Screenshot_2022_0812_145053.jpg

शहपुरा_आगामी पंद्रह अगस्त को ध्वजारोहण एवम आज़ादी के अमृत महोत्सव के संबंध में जारी दिशा निर्देशों को लेकर तहसील कार्यालय में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में बताया गया की 13 अगस्त 2022 सभी महापुरूषों की प्रतिमा की सफाई एवं सजावट / जिले में 75ऐतिहासिक स्मारकों / प्रमुख स्थानों पर एक साथ 11 बजे ध्वजारोहण /बाजारों की सजावट / सफाई ।14 अगस्त 2022 स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 12 बजे स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाँठ पर विशाल मशाल रैली / आतिशबाजी ।15 अगस्त 2022मुख्य कार्यक्रम एवं रात्रि में मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया जावेगा,इनके अलावा शनिवार व रविवार को निकलने वाली साइकल रैली एवं पैदल रैली,मशाल रैली के लिये चर्चा की गई और रूट तय किये गए ,इसके अलावा मंडी , शहीद स्मारक ,बेसिक स्कूल में 13 तारीख को 11 बजे एक साथ ध्वाजारोहण का कार्यक्रम रखा जावेगा, 15 अगस्त 2022 को गांधी चौक में ध्वजारोहण स्थानीय विधायक के द्वारा किया जावेगा,साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।बैठक में प्रमुख रूप से जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र चंदेल, नप उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,ज्ञानदीप त्रिपाठी,विष्णु अवधिया,आशीष कुमार गौतम ,राहुल रैकवार,अरविंद श्रीवास्तव,रामजी गुप्ता,सुरेंद्र साहू,हरीश जित्तू राय,सलभ साहू,राजकिशोर गुप्ता,दिलीप रजक,अशोक पाठक,अमित कछवाहा,अमन पाठक,हरिहरन रजक,रामजी गुप्ता,अरविंद श्रीवास्तव,रामलाल रजक सहित प्रभारी एसडीम शहपुरा रजनी वर्मा,तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे,sdop शहपुरा मुकेश अबिन्द्रा,सीईओ राजीव तिवारी,नगर निरीक्षक अखिलेश दाहिया, सीएमओ भूपेंद्र सिंह,राजकुमार मरावी, brc गोविंद साहू,प्रमोद कुमार रैकवार, बलिराम साहू,सहित अन्यजन उपस्थित रहे।

Sort:  

Good