त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी थमी, नगरीय निकाय की बढ़ी

in #dindori2 years ago (edited)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी थमी, नगरीय निकाय की बढ़ी8c76b9f70208dde8ddbbfacb20066502bf2ceaadebbab9219d74b3479b96c129.0.JPG
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव होने की पूरी संभावना के चलते जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी जहां थम रही है, वहीं नगरीय निकाय की सरगर्मी तेज हो गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी थमी, नगरीय निकाय की बढ़ी

डिंडौरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव होने की पूरी संभावना के चलते जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी जहां थम रही है, वहीं नगरीय निकाय की सरगर्मी तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी तेजी से तैयारियां चल रही हैं। डिंडौरी और शहपुरा नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव के लिए मतदान केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं। विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। डिंडौरी नगर परिषद क्षेत्र में कुल 16017 और शहपुरा नगर परिषद क्षेत्र में 8123 मतदाता अध्यक्ष सहित पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान करेंगे।