ग्राम मढियारास में फैला डायरिया,3 दिनों में तीन ग्रामीणों की हुई मौत,दहशत में ग्रामीण

in #dindori2 years ago

Picsart_22-08-18_19-42-21-520.jpg

स्लग- ग्राम मढियारास में फैला डायरिया,3 दिनों में तीन ग्रामीणों की हुई मौत,दहशत में ग्रामीण

एंकर- मप्र के आदिवासी जिला डिंडोरी में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। अब तक तीन दिनों में 3 ग्रामीणों की डायरिया से मौत होने पर गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है।वही 5 ग्रामीण जिला चिकित्सालय डिंडोरी में इलाजरत है,सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का अमला जागा है और ग्राम मढियारास रवाना हो रहा है।
Picsart_22-08-18_19-41-18-699.jpg
दरअसल डिंडोरी जनपद क्षेत्र की ग्राम मढियारास में बीते 1 सप्ताह से लक्ष्मण मड़वा में स्थापित PHE विभाग के नल से गंदे पानी पीने से डायरिया धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा था जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तीन ग्रामीणों की मौत उल्टी दस्त से बीते 3 दिनों में हो गई।ग्रामीण नर्मदा प्रसाद की माने तो मरने वालों में कल्लू प्रसाद,रमेश सिंह सहित एक महिला शामिल है। बाकी के दर्जनों मरीज जिला चिकित्सालय में इलाजरत है।
Picsart_22-08-18_19-41-53-793.jpg
हालांकि यह पुष्टि ग्रामीणों की है,स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम विक्रम सिंह कोई भी मौत होने से इनकार कर रहे है।ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम ग्राम मढियारास पहुचाई जा रही है,जो कारणों का पता करेंगी।

बाइट 01 राजकुमार,बीमार मढिया रास

बाइट 02 राम कली बाई,बीमार ग्रामीण

बाइट 03 नर्मदा प्रसाद,ग्रामीण

बाइट 04 विक्रम सिंह,DPM डिंडोरी

Sort:  

So sad