दिव्यांग का आरोप:केंद्रीय मंत्री से पहनवाया गया माला,फिर छुड़ा ली ट्राई साइकिल

in #dindori2 years ago

दिव्यांग का आरोप:केंद्रीय मंत्री से पहनवाया गया माला,फिर छुड़ा ली ट्राई साइकिल
IMG-20220519-WA0158.jpg

डिंडौरी-शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के मानिकपुर गांव के दिव्यांग का आरोप है कि जिला मुख्यालय में आयोजित दिव्यांग कृतिम उपकरण शिविर में पहले तो उसे अतिथियों से फूलमाला पहनवाया गया बैटरी चलित ट्राइसाइकिल में बिठाया गया और फिर उसे बैटरी चलित ट्राइसाइकिल अधिकारियों द्वारा छुड़ा ली गयी।वही अधिकारियों का कहना है कि दिव्यांग का बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण लिस्ट में नाम नही था ।इसलिये उसे बाद में ट्राइसाइकिल दी जाएगी।
क्या है पूरा मामला और क्यो दिव्यांग को नही दी गयी बैटरी चलित ट्राई सायकिल
दरअसल 16 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग कृतिम अंग वितरण शिविर लगाया गया था।इस शिविर में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,जिला भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, कलेक्टर रत्नाकर झा,अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा सहित जिले के जिला अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान कृत्रिम अंग निर्माण इकाई कानपुर द्वारा चयनित 31 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई सायकिल वितरण की गयी और उसी दौरान शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के मानिकपुर गांव से आये दिव्यांग संतोष यादव को भी गयी।केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने फूल माला पहनाकर हरी झंडी भी दिखाई थी।दिव्यांग संतोष यादव का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा मुझे जानकारी दी गयी कि जिला मुख्यालय डिंडौरी में दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई सायकिल का वितरण किया जा रहा तुम्हे भी मिलना है।इसलिये मैं गांव से डिंडौरी आ गया ।और मुझसे कार्यक्रम खत्म होने के बाद ट्राई सायकिल वापस ले ली गयी।और बोला गया तुम्हारा लिस्ट में नाम नही है।
वही इस मामले में प्रभारी उप संचालक न्याय विभाग श्याम सिंगौर ने बताया कि कृत्रिम अंग निर्माण इकाई कानपुर द्वारा 31 ट्राई सायकिल बैटरी चलित लायी गयी थी।और जिन दिव्यांगों को दिया जाना है उनका पहले ही सर्वे किया जा चुका है ।सर्वे लिस्ट में संतोष यादव का नाम नही था।अब चूंकि वह ट्राइसाइकिल में बैठ गया था तो उसे उठाया नही जा सकता था कार्यक्रम के बाद दिव्यांग से ट्राइसाइकिल वापस ले ली गयी है।अभी तक 377 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग जिले भर में वितरित किया जा चुका है।158 दिव्यांगों की लिस्ट भेजी गयीं है जिन्हें अगली तारीख तय होने पर दी जाएगी ।संभवतः उस लिस्ट में संतोष यादव का नाम हो।